scriptयह 10 किचन टूल्स कर देंगे आपकी कुकिंग को बेहद आसान | These 10 kitchen inventions will make cooking extremely easy | Patrika News

यह 10 किचन टूल्स कर देंगे आपकी कुकिंग को बेहद आसान

Published: Aug 06, 2015 03:48:00 pm

किचन में तमाम
छोटे बड़े कामों को आसान बना देंगे यह 10 स्मार्ट किचन इनवेंशंस

kitchen Invention

kitchen Invention

नई दिल्ली। किचन में तमाम छोटे बड़े कामों को आसान बना देंगे यह 10 स्मार्ट किचन इनवेंशंस, इस्तेमाल करने में हैं यह बेहद आसान।

Kitchen Invention
1. यह मल्टी चॉपर आपके प्याज, आलू, टमाटर आदि सब्जियों को काटना इतना आसान बना देगा कि आप चुटकियों में खाना तैयार कर लेंगे।
Kitchen Invention
2. अब पिज्जा के पीस कर उसे परोसना हुआ और भी आसान। यह पिज्जा सीजर्स स्पेटुला कैंची की ही तरह काम करता है।
Kitchen Invention
3. यह बटर नाइफ आपकी सबसे बड़ी समस्या का हल है कि ठंडे बटर को ब्रेड पर कैसे फैलाएं। यह नाइफ आपके ठंडे बटर को सेकेंड्स में पिघलाता है। इसे आइसक्रीम, पीनट बटर या चीज पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Kitchen Invention
4. लहसुन को बारीक काटने में यह गारलिक मिंसिंग कार आपकी मदद कर सकती है।
Kitchen Invention
5. बॉटल में से जूस, दूध या तेल आदि निकाला अब हो गया आसान। यह सिंपल सा गैजेट करेगा आपकी मदद।
Kitchen Invention
6. सलाद के लिए टमाटर काटना चाहते हैं तो यह टमैटो स्लाइसर आपका काम पलक झपकते ही कर देगा।
Kitchen Invention
7. यह रोलिंग पिन आपके बच्चों के लिए कुकीज को बना सकती है खास।
Kitchen Invention
8. यह एग मोल्ड आपको देगा खेपड़ी की शेप में उबला हुआ अंडा।

9. यह क्लिप-ऑन पोरिंग स्पाउट आपकी सब्जियां धोने में मदद करेगा। इसकी मदद से सिंक में बिना सब्जी गिराए आप उन्हें धो सकती हैं।
Kitchen Invention
10. यह डिप क्लिप आपके प्लेट के साथ ही अटैच हो जाती है, ताकि आपको कटोरी रखने के लिए प्लेट में जगह न बनानी पड़े।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो