scriptघर में बहुत काम आने वाला है जियाओमी का ये नया गैजेट | Xiaomi Mi LED light launched in India at Rs 199 | Patrika News

घर में बहुत काम आने वाला है जियाओमी का ये नया गैजेट

Published: Jun 16, 2015 10:11:00 am

Submitted by:

Anil Kumar

जियाओमी का यह नया पोर्टेबल एलईडी लैंप है जिसे 199 रूपए की कीमत में उतारा गया है

Xiaomi Mi LED Light

Xiaomi Mi LED Light

नई दिल्ली। स्मार्टफोन्स, टेबलेट्स और पावरबैंक के बार चीन की कंपनी जियाओमी अब नया गैजेट लेकर आई है। यह एक पोर्टेबल एलईडी लाइट है जिसें कंपनी ने 199 रूपए की कीमत उतारा है। जियाओमी एमआई एलईडी लाइट में कई सारी खूबियां है जिसके चलते इसें कहीं और कैसे भी यूज किया जा सकता है।




ये है खूबियां
Xiaomi Mi LED Light की सबसे बड़ी खूबी इसका पोर्टेबल होना तथा कनेक्टिविटी है। इसमें यूएसबी पोर्ट दिया गया है जिसके तहत इसे पावरबैंक और लेपटॉप में लगाकर इस्तेमाल किया जा सकता है। इस लाइट को फ्लेक्सिबल प्लास्टिक से बनाया गया है जिससें आप इसे अपने हिसाब से बैंड कर सकते हैं।


यह भी देखें- लो आ गए बातें करने वाले फ्रिज, कुकर और वॉशर!

यहां कर सकते हैं इस्तेमाल
जियाओमी एमआई एलईडी लाइट को घर में बिजली चले जाने पर पावरबैंक में लगाकर रोशनी करने के काम में लिया जा सकता है। इसके अलावा इस लेपटॉप में लगाकर की-बोर्ड देखने का काम भी किया जा सकता है।


यह भी देखें- “स्मार्ट मैट” जो बता देगी घर में कौन आया है!

यहां मिलेगा
जियाओमी ने अपने इस पोर्टेबल एलईडी लैंप को कंपनी के ऑनलाइन स्टोर mi.com/in पर ही उपलब्ध कराया है यानि आप इसे ऑनलाइन ही खरीद सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो