script

फेंगशुई टिप्स: ऎसे सजाएं बच्चों का कमरा, बनेंगे होनहार, आज्ञाकारी

Published: May 20, 2015 12:48:00 pm

फेंगशुई के अनुसार बच्चों के कमरे की सजावट में थोड़ा फेरबदल कर उनका पढ़ाई में फोकस तथा एकाग्रता बढ़ाई जा सकती है

Fengshui Tips for Kids Study room

Fengshui Tips for Kids Study room

बच्चा नेक्स्ट क्लास में आ चुका है और नए माहौल व नई किताबों की वजह से उसका फोकस लगातार कम होता जा रहा है तो आपको कुछ उपाय करने की जरूरत है। फेंगशुई के अनुसार बच्चों का पढ़ाई में फोकस, उनके कमरे में कुछ बदलाव कर बढ़ाया जा सकता है।

(1) स्टडी रूम गंदा और अस्त-व्यस्त हो तो उसे साफ-सुथरा करें। दीवारों पर पेंट करवाएं।

(2) फेंगशुई के अनुसार उत्तर, पूर्व और उत्तर-पूर्व दिशाएं पॉजिटिव एनर्जी के लिए अच्छी होती हैं। स्टडी टेबल और बेड इसी दिशा
में रखें।

(3) खिड़की के पास विंड चाइम या कोई प्लांट रखा जा सकता है। कैक्टस या बैम्बू प्लांट इसके लिए बेहतर हैं।

(4) स्टडी टेबल को इस तरह से रखा जाना चाहिए कि बच्चे की पीठ दरवाजे की ओर न हो। इसका आकार भी वर्ग अथवा आयताकार ही होना चाहिए।

(5) स्टडी टेबल के पीछे वाली दीवार पर किसी झरने या बहते पानी की तस्वीर लगानी चाहिए। यह पॉजिटिव एनर्जी के फ्लो में मदद करती है।

ट्रेंडिंग वीडियो