scriptहवाओं का इशारा, इस बार होगी अच्छी बारिश, खत्म होगा अकाल | Monsoon will have good rain, says astrologers | Patrika News
राशिफल

हवाओं का इशारा, इस बार होगी अच्छी बारिश, खत्म होगा अकाल

ध्वज लहराते वक्त वायु का प्रवाह पूर्वी और पूर्व पश्चिमी था जो वर्षा के लिए अच्छा होता है

Jul 20, 2016 / 09:52 am

सुनील शर्मा

Monsoon Rain

Monsoon Rain

गुलाबी नगरी के मानसून के पूर्वानुमान के लिए मंगलवार को विश्व धरोहर स्मारक जंतर-मंतर पर वायु परीक्षण किया। हवाओं से मिले संकेत के अनुसार इस बार जयपुर और राजस्थान में अच्छी बारिश होगी। शाम 7:18 बजे ध्वज पूजन व सूर्यास्त काल में शास्त्रानुसार वायु परीक्षण सम्राट यंत्र पर ध्वज पताका लहरा कर किया गया।

ऐसे लगाया पूर्वानुमान
ध्वज लहराते वक्त वायु का प्रवाह पूर्वी और पूर्व पश्चिमी था जो वर्षा के लिए अच्छा होता है। इसी प्रकार आषाढ़ शुक्ल पूर्णिमा संवत् 2073 मंगलवार की आई है। पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, वैधृति योग, विष्टिकरण सूर्योदय काल में रहे हैं तथा वायु परीक्षण काल में उत्तराषाढ़ा नक्षत्र, विष्कुम्भक योग तथा बव करण से युक्त पूर्णिमा है। सौम्य नाम सम्वत्सर में वर्षारम्भ हुआ इसलिए श्रेष्ठ सम्वत्सर होगा।

वर्षान्त में साधारण नाम सम्वत्सर होने से वर्षा में थोड़ी कमी करवाता है। वर्ष का राजा शुक्र श्रेष्ठ वर्षा का कारक है तो मंत्री बुध कृषि के लिए श्रेष्ठ है। सस्येश शनि (पूर्वधान्याधिपति) रोग पीड़ाकरक है। पश्चाद्धान्याधिपति गुरु रवि की फसल के लिए श्रेष्ठ है। नवम्वर से जुलाई तक के नौ माह ज्योतिर्विेदों के 26 योगों में 15 योग श्रेष्ठ वर्षा कारक, 8 सामान्य वर्षा कारक और तीन योग दुर्भिक्ष कारक है। इनमें अच्छी वर्षा के योग अधिक होने से इस साल बारिश अच्छी होगी।

अब तक 80 प्रतिशत भविष्यवाणी सटीक
जंतर-मंतर से गत पांच वर्ष के मानसून के पूर्वानुमान पर नजर डाली जाए तो अस्सी प्रतिशत भविष्यवाणी सही रही है। केवल गत वर्ष की भविष्यवाणी पूरी तरह सही नहीं निकली। जंतर मंतर अधीक्षक सुनीता कमठान ने बताया की वायु परीक्षण में राजस्थान संस्कृत विवि के कुलपति प्रो. विनोद शास्त्री, देवर्षि कलानाथ शास्त्री, पं. रामपाल शर्मा, शिवचरण शास्त्री, डॉ. रवि शर्मा, पं. चन्द्रशेखर शर्मा, पं. चंद्रमोहन दाधीच, प्रो. भास्कर श्रोत्रिय, डॉ. मुकेश शर्मा, ज्योतिषाचार्य लोकेश प्रधान, डॉ. कैलाश शर्मा, पं. मातृप्रसाद शर्मा, डॉ. लता श्रीमाली आदि थे।

परीक्षण कब पूर्वानुमान
14 जुलाई, 11 उत्तम वर्षा कारक
3 जुलाई, 12 अच्छी बारिश के संकेत
22 जुलाई, 13 भरपूर वर्षा के संकेत
12 जुलाई, 14 श्रेष्ठ वर्षा कारक
30 जुलाई, 15 अच्छी बारिश का संकेत

Home / Astrology and Spirituality / Horoscope / हवाओं का इशारा, इस बार होगी अच्छी बारिश, खत्म होगा अकाल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो