scriptवास्तु टिप्स: पॉजीटिव एनर्जी के लिए सामान का संतुलन रखें | Vastu Tips: How to make balance in home for positive energy | Patrika News

वास्तु टिप्स: पॉजीटिव एनर्जी के लिए सामान का संतुलन रखें

Published: Jul 26, 2015 02:23:00 pm

वास्तु के अनुसार यदि घर के किसी एक कोने में अनावश्यक भार है तो उसे संतुलित करना जरूरी माना जाता है

Vastu purusha

Vastu purusha

वास्तु में दिशा के साथ ही भवन के भार का भी महत्व होता है। यदि किसी एक कोने में अनावश्यक भार है तो उसे किसी विधि द्वारा संतुलित करना जरूरी माना जाता है। छोटे-मोटे बदलाव करके घर में सकारात्मक उर्जा का संचार करने वाले कुछ नियमः

कोई एक कोना भारी न हो

घर की छत पर अनावश्यक भार न रखें। अनुपयोगी सामान को भी छत पर खुला न रखें।



यदि आपने घर की छत पर किसी कोने में कोई स्टोर रूम या बाथरूम बना रखा है तो ठीक उसके नीचे (निचली मंजिलों पर) भारी सामान नहीं रखा जाना चाहिए। सामान उसके विकर्ण रूप से विपरीत कोने पर रखें।



छत पर बचा हुआ मार्बल, पत्थर, टाइल या बजरी आदि लंबे समय के लिए नहीं रखें। ये घर की पॉजिटिव एनर्जी में बाधक बन सकते हैं।



इंटीरियर के दौरान भी सामान को किसी एक कमरे के खास कोने में नहीं इकट्ठा करें। वजनी सामान को अलग-अलग कमरों में रखें।



दीवारों या छत पर भारी सामान को लटकाने से बचें। झूमर और टीवी मजबूत स्टैंड पर ही लगाएं।


loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो