scriptदिवाली पर मिलावटी मावा खपाने की थी तैयारी, 10 क्विंटल मावा जब्त | Adulterated 10 quintal Mawa seized, prepared for festive season | Patrika News
होशंगाबाद

दिवाली पर मिलावटी मावा खपाने की थी तैयारी, 10 क्विंटल मावा जब्त

भिंड- मुरैना क्षेत्र से लोडिंग गाडिय़ों से लाया जा रहा था मावा, दो आरोपियों को भी हिरासत में लिया गया, जांच के लिए सैंपल जबलपुर भेजा 

होशंगाबादOct 27, 2016 / 02:13 pm

harinath dwivedi

Adulterated Mawa

Adulterated Mawa

होशंगाबाद. खाद्य विभाग ने गुरुवार तड़केबड़ी कार्रवाई करते हुए 10 क्विंटल मावा जब्त किया है। यह मावा त्योहारी सीजन दिवाली के पहले मिठाई बनाने के लिए सप्लाई किया जा रहा था। खाद्य एवं औषधीय विभाग की सर्तकता के चलते मावा आपूर्ति से पहले पकड़ लिया गया। बाजार में मावे का मूल्य करीब 2 लाख के आसपास बताया जा रहा है। खाद्य एवं औषधीय निरीक्षक शिवराज पावक ने बताया कि विभाग को पिपरिया और इटारसी में मावे कि बड़ी मात्रा में मावा सप्लाई की सूचना मिली थी। जिसको पकडऩे के लिए नर्मदा ब्रिज के पास रात से ही खाद्य निरीक्षक शिवराज पावक और गोपेश मिश्रा ने नाकाबंदी शुरू कर दी थी। तड़के करीब 3 बजे दो लोडिंग वाहनों को रोककर जांच की गई तो मावा सामने आया। इसके बाद पुलिस को बुलाकर भी आगे कि कार्रवाई कराई की गई। प्राथमिक सूचना के आधार पर मावा भिंड- मुरैना क्षेत्र से लाए जाना बताया जा रहा है। दो आरोपियों को भी हिरासत में लिया गया है।

पिछले वर्ष जब्त हुआ था 200 क्विंटल मावा
त्योहारी सीजन पर बाजार में मावे की खपत बढऩे की वजह से बाहर से मिलावटी मावा आने की आशंका बढ़ गई है। इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और जिला खाद्य विभाग ने संयुक्त टीम बनाई है। विभाग की नजर जिले में बाहर से आने वाली टैक्सी, बसों पर है। खाद्य निरीक्षक शिवराज पावक ने बताया कि उनकी टीम ने छापामार कार्रवाई की है। बिना बिल या पहचान की स्थिति में बस-टैक्सी ड्राइवर-कंडक्टर पर कार्रवाई की जाएगी। पिछले वर्ष जिला खाद्य एवं औषधीय विभाग ने २०० क्विंटल मावे की जब्ती की थी। जिसमें मावे में मिलावट पाई गई थी। यह मावा बस स्टैंड से जब्त किया गया था, इसकी सप्लाई करने वाले या खरीदार नहीं मिले थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो