scriptअक्टूबर में 10 दिन बंद रहेंगे बैंक | bank close for 10 days In October | Patrika News
होशंगाबाद

अक्टूबर में 10 दिन बंद रहेंगे बैंक

यदि आपको बैंक से जुड़ा कोई भी काम करना है, तो जल्दी निपटा लें, क्योंकि अक्टूबर माह में बैंकों में 10 दिन अवकाश रहेगा।

होशंगाबादSep 30, 2016 / 11:25 am

Sanket Shrivastava

bank

bank


होशंगाबाद।
यदि आपको बैंक से जुड़ा कोई भी काम करना है, तो जल्दी निपटा लें, क्योंकि अक्टूबर माह में बैंकों में 10 दिन अवकाश रहेगा। साप्ताहिक अवकाश, द्वितीय व चतुर्थ शनिवार और शासकीय अवकाश मिलाकर यह संख्या 10 हो रही है। यदि गांधी जयंती रविवार को नहीं होती तो अवकाश की संख्या 11 हो जाती। लीड बंैक के मैनेजर आरके त्रिपाठी ने बताया कि बैंकों में अवकाश की जानकारी के बोर्ड शाखाओं में लगाने के निर्देश दिए हैं। त्योहारों के दौरान एटीएम में पर्याप्त कैश रहे, इसके लिए सभी बैंकों को जरूरी निर्देश भी दिए हैं।

कब-कब अवकाश
– 02 अक्टूबर गांधी जयंती एवं रविवार
– 08 अक्टू. माह का दूसरा शनिवार
– 09 अक्टूबर रविवार
– 11 अक्टूबर दशहरा
– 12 अक्टूबर मोहर्रम
– 22 अक्टूबर कालाष्टमी
– 23 अक्टूबर रविवार
– 28 अक्टूबर धनतेरस
– 29अक्टूबर चतुर्थ शनिवार
– 30अक्टूबर दीपावली
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो