scriptसमय से एक घंटा पहले आई ट्रेन, स्टेशन पर खड़ी रही | before Time the train came , stood on station | Patrika News
होशंगाबाद

समय से एक घंटा पहले आई ट्रेन, स्टेशन पर खड़ी रही

रेलवे पर अक्सर लेटलतीफी के आरोप लगते हैं, लेकिन कभी-कभी ऐसा भी होता है
कि ट्रेन अपने निर्धारित समय से पहले से ही आ जाती है। ऐसा ही कुछ शनिवार
को भी हुआ।

होशंगाबादSep 04, 2016 / 10:56 am

Sanket Shrivastava

train

train


होशंगाबाद।
रेलवे पर अक्सर लेटलतीफी के आरोप लगते हैं, लेकिन कभी-कभी ऐसा भी होता है कि ट्रेन अपने निर्धारित समय से पहले से ही आ जाती है। ऐसा ही कुछ शनिवार को भी हुआ।
बांद्रा से चलकर जबलपुर जाने वाली जबलपुर-बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित समय से करीब एक घंटा पहले ही होशंगाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई। आगे लाइन क्लीयर नहीं होने की वजह से इस ट्रेन को रवानगी के निर्धारित तक यानि करीब एक घंटे तक होशंगाबाद स्टेशन पर ही खड़ा करवा दिया गया। इस दौरान ट्रेन में सवार यात्री परेशान होते रहे। स्टेशन से मिली जानकारी के मुताबिक यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलती है। इसके होशंगाबाद स्टेशन पहुंचने का समय दोपहर १.३५ बजे है। शनिवार को यह ट्रेन १२.३५ बजे ही आ गई।

Hindi News/ Hoshangabad / समय से एक घंटा पहले आई ट्रेन, स्टेशन पर खड़ी रही

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो