scriptप्रदेश के सबसे बड़े स्टेशन पर सीबीआई की जांच | CBI check itarsi stataion | Patrika News

प्रदेश के सबसे बड़े स्टेशन पर सीबीआई की जांच

locationहोशंगाबादPublished: Dec 08, 2016 10:22:00 pm

Submitted by:

krishna rajput

आरक्षण, पार्सल व अनारक्षित टिकट कार्यालय में हुई जांचनोटों के रिकार्ड का किया मिलान सीबीआई के साथ रेलवे विजिलेंस टीम के अफसर भी थे शामिलअचानक जांच करने होने मचा हड़कंप

cbi-check-itarsi-stataion, old currency, new curre

cbi-check-itarsi-stataion, old currency, new currency, bhopal, dsp cbi vps maansingh


इटारसी
। सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन यानी सीबीआई भोपाल की टीम ने गुरूवार को भोपाल मंडल के भोपाल, हबीबगंज और इटारसी स्टेशन पर आकस्मिक जांच अभियान चलाया। सीबीआई की टीम ने रेलवे के विजिलेंस अफसर भी साथ आए थे। सीबीआई को करीब पांच घंटे तक चली छानबीन में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला। जांच के बाद टीम वापस भोपाल रवाना हो गई।सीबीआई भोपाल की टीम डीएसपी व्हीएसपी मानसिंह के नेतृत्व में इटारसी स्टेशन पहुंची

cbi
इस टीम में सीबीआई ने रेलवे के विजिलेंस अफसरों को भी शामिल किया गया था ताकि किसी तरह की अनियमितता मिलने पर उचित कार्रवाई की जा सके। सीबीआई टीम मुख्य रूप से 500 रुपए के बंद हो चुके नोटों के संदर्भ में पड़ताल करने सुबह 11 बजे इटारसी पहुंची। टीम ने अनारक्षित टिकट काउंटर में पहले कैश रिकार्ड की जांच पड़ताल की जहां पर सब कुछ ठीक मिला। इसके बाद टीम आरक्षण कार्यालय पहुंची जहां टीम ने नोटों से जुड़ा पूरा रिकार्ड चैक किया। टीम पार्सल कार्यालय भी पहुंची वहां भी टीम ने दस्तावेज चेक किए। तीनों ही जगहों पर सीबीआई टीम को कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला। टीम शाम 5 बजे तक इटारसी में रही और उसके बाद भोपाल के लिए रवाना हुई।

-itarsi-stataion

रूटीन जांच की
नोटबंदी के संबंध में यह सीबीआई की रूटीन जांच थी। जांच के दौरान पूरे कैश रिकार्ड चैक किए गए। सब कुछ ठीक मिला है कहीं कोई आपत्तिजनक बात सामने नहीं आई है।
व्हीपीएस मान सिंह, डीएसपी सीबीआई भोपाल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो