scriptशीना मर्डर मिस्ट्री: अदालत ने CBI को दी पीटर मुखर्जी का पॉलिग्राफ टेस्ट कराने की मंजूरी | CBI to subject Peter Mukerjea to polygraph test in couple of days | Patrika News
71 Years 71 Stories

शीना मर्डर मिस्ट्री: अदालत ने CBI को दी पीटर मुखर्जी का पॉलिग्राफ टेस्ट कराने की मंजूरी

दिल्ली की एक अदालत ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को बहुचर्चित शीना वोहरा हत्याकांड के आरोपी एवं स्टार टीवी के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीटर मुखर्जी का पॉलिग्राफ टेस्ट कराने की मंजूरी दे दी है।

Nov 27, 2015 / 11:03 pm

दिल्ली की एक अदालत ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को बहुचर्चित शीना वोहरा हत्याकांड के आरोपी एवं स्टार टीवी के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीटर मुखर्जी का पॉलिग्राफ टेस्ट कराने की मंजूरी दे दी है। 


पीटर को गत 19 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था और उसे 24 नवंबर को सीबीआई दिल्ली लाई थी। सीबीआई का मानना है कि शीना की हत्या के बारे में पीटर को सारी जानकारी थी और उसने जानबूझ कर इसे छिपाए रखा। 

Peter Mukherjea

इस मामले में पीटर की पत्नी और शीना की मां इंद्राणी मुखर्जी पहले से जेल में है। उस पर आरोप है कि उसने अपने पूर्व पति और ड्राइवर की मदद से शीना की हत्या की थी।

Home / 71 Years 71 Stories / शीना मर्डर मिस्ट्री: अदालत ने CBI को दी पीटर मुखर्जी का पॉलिग्राफ टेस्ट कराने की मंजूरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो