scriptशौचालय बने नहीं,15 अगस्त तक कैसे ओडीएफ होगा जिला | How to become a toilet, till August 15 | Patrika News

शौचालय बने नहीं,15 अगस्त तक कैसे ओडीएफ होगा जिला

locationहोशंगाबादPublished: Jul 28, 2017 01:11:00 pm

Submitted by:

devendra awadhiya

जिले में 16 हजार 703 शौचालय विहीन घर, 7 हजार 778 शौचालय निर्माण का लक्ष्य, आधे-अधूरे पड़े शौचालय,जिले में कुल 424 ग्राम पंचायतों में से सिर्फ 143 पंचायतें ही ओडीएफ हो सकी हैं

Swachh Bharat Abhiyan

Swachh Bharat Abhiyan

देवेंद्र अवधिया
होशंगाबाद.
जिले में लंबे अर्से से स्वच्छ भारत अभियान चल रहा है, लेकिन अभी तक पूरा जिला खुले में शौचमुक्त नहीं हो सका है। 15 अगस्त तक पूरे जिले के सातों ब्लॉकों (जनपदों) को ओडीएफ घोषित करना है। शौचालयों के निर्माण इतने सुस्त हैं कि जिले का पूर्णत: ओडीएफ होना मुश्किल लग रहा है। जिले में सिर्फ होशंगाबाद जनपद ही ओडीएफ हुई है, बाकी की छह अन्य जनपदें ओडीएफ की प्रक्रिया में पिछड़ी है। ऐसे में सवाल ये है कि होशंगाबाद जिला 15 अगस्त को कैसे पूर्णत: ओडीएफ घोषित होगा? शौचालयों का निर्माण लक्ष्य से काफी पीछे है। जिले के कुल 901 ग्राम में से 614 ग्राम शौचालयविहीन होने से ये गांव ओडीएफ नहीं हो पा रहे हैं। सिर्फ 287 ग्राम ही ओडीएफ हुए हैं। बनखेड़ी, पिपरिया एवं सोहागपुर ब्लॉक की हालत सबसे खराब है। यहां इक्का-दुक्का ग्राम पंचायतें ही ओडीएफ हो सकी है। 95 फीसदी ग्राम पंचायतों ग्रामीण परिवार खुले में ही शौच पर जा रहे हैं। बाबई ब्लॉक में 2192 में से 268 शौचालय ही बने हैं। बनखेड़ी में 1300 में से 362, होशंगाबाद में 98 में से 40, केसला में 1300 में से 249, पिपरिया में 1300 में से 270, सिवनीमालवा में 295 में से 82 एवं सोहागपुर में 1300 में ले 250 शौचालय ही बन सके हैं।

फैक्ट फाइल…
-जिले में शौचालय विहीन घरों की संख्या- 16703
-जुलाई माह में शौचालय निर्माण का लक्ष्य- 7785
-अब निर्मित हुए शौचालयों की संख्या – 1521

किस ब्लॉक में कितने शौचालय विहीन घर
ब्लॉक – घरों की संख्या
बाबई- – 2192
बनखेड़ी-2646
होशंगाबाद-98
केसला – 2405
पिपरिया- 4504
सिवनीमालवा-295
सोहागपुर – 4563
——————————
टोटल – 16703
—————————–
कहां कितनी पंचायतें ओडीएफ हुईं
ब्लॉक – कुल ग्राम पंचायत – कितनी ओडीएफ
बाबई- 61 – 22
बनखेड़ी- 53 – 2
होशंगाबाद- 49 – 47
केसला – 49 – 13
पिपरिया – 52 – 1
सिवनीमालवा-95 – 55
सोहागपुर – 65 – 3
——————————–
टोटल – 424 – 143
———————————

जिले में कितने ग्राम ओडीएफ हुए
ब्लॉक- कुल ग्राम – ओडीएफ ग्राम
बाबई- 115 – 39
बनखेड़ी- 111 – 19
होशंगाबाद-93 – 93
ेकेसला – 110- 27
पिपरिया – 129- 5
सिवनीमालवा-189- 99
सोहागपुर – 154- 5
——————————–
टोटल – 901 – 287
——————————-

इनका कहना है…स्वच्छ भारत अभियान के तहत जिले को पूर्णत: ओडीएफ करने के प्रयास निरंतर जारी है। जुलाई माह में लक्षित शौचालयों के निर्माण कराए जा रहे हैं। जो ब्लॉक पिछड़े हैं, उन्हें लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रीति बरकड़े, प्रभारी स्वच्छ भारत अभियान जिला पंचायत


loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो