scriptरेलमंत्री की घोषणाएं अभी तक अधूरी, ट्रेन में बैठना तो दूर, टिकट भी नहीं मिल रही  | minister's announcements still incomplete | Patrika News
होशंगाबाद

रेलमंत्री की घोषणाएं अभी तक अधूरी, ट्रेन में बैठना तो दूर, टिकट भी नहीं मिल रही 

मंत्री सुरेश प्रभु ने की थी घोषणा – ऑपरेटिंग हॉल्ट वाली ट्रेनों का स्टेशन पर होगा कमर्शियल स्टॉपेज, रेल बजट में हुई घोषणा के आठ महीने बाद भी नहीं थमे ट्रेनों के पहिए, यात्रियों को नहीं मिलता टिकट

होशंगाबादSep 18, 2016 / 11:56 am

Sanket Shrivastava

stasan

stasan


इटारसी। रेल बजट में घोषणा के बावजूद इटारसी स्टेशन पर एक दर्जन ट्रेनों के पहिए नहीं थम रहे। रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने फरवरी 2016 के रेल बजट में कहा था कि स्टेशन पर उन सभी ट्रेनों में यात्रियों को टिकट और बैठने की सुविधा मिलेगी। जिन ट्रेनों का ऑपरेटिंग हॉल्ट है। इसके साथ ही ऐसी सभी ट्रेनों का कमर्शियल हॉल्ट भी स्टेशन पर रहेगा। घोषणा के आठ महीने बाद भी इटारसी स्टेशन से आने-जाने वाली 12 ट्रेनों का कमर्शियल स्टॉपेज नहीं हो पाया है। जिसके कारण यात्री परेशान हो रहे हैं।

स्टॉपेज हो तो मिले लाभ
नियमित रेल यात्री महासंघ के अध्यक्ष विनीत राठी ने कहा कि रेलमंत्री की घोषणा के बावजूद अभी तक ट्रेनों का स्टॉपेज नहीं होने से यात्रियों को परेशानी हो रही है। ट्रेनों का स्टॉपेज हो जाए तो भीड़ भरे सफर से लोगों को राहत मिलेगी।

रिजर्वेशन में होती है परेशानी
पटना-मुंबई और नागपुर के बीच चलने वाली इन सभी ट्रेनों में रिजर्वेशन कराने के लिए भी यात्रियों को परेशान होना पड़ता है। यात्री संतोष चव्हाण ने बताया कि इन ट्रेनों में रिजर्वेशन कराने पर इटारसी बोर्डिंग भी नहीं मिलती। क्योंकि इन ट्रेनों का इटारसी स्टेशन पर कमर्शियल स्टॉपेज नहीं है

इनका कहना है……….


-ये सभी ट्रेनें इटारसी आती हैै, लेकिन उनका कमर्शियल स्टॉपेज नहीं होने के कारण टिकट नहीं मिलती। इन सभी ट्रेनों का इटारसी स्टेशन पर ऑपरेटिंग हॉल्ट है।
बीएल मीना, डीसीआई इटारसी

-रेल बजट में घोषणा के बाद निर्देश मिलते हैं, जिस पर कार्रवाई की जाती है। ट्रेनों के कमर्शियल हाल्ट का मैसेज आने के बाद टिकट व अन्य सुविधाएं मिलेंगी।
सुरेंद्र यादव, सीपीआरओ जबलपुर

Hindi News/ Hoshangabad / रेलमंत्री की घोषणाएं अभी तक अधूरी, ट्रेन में बैठना तो दूर, टिकट भी नहीं मिल रही 

ट्रेंडिंग वीडियो