script# Navratri- 21 घंटे खुलेगा सलकनपुर मंदिर | Navratri Slknpur temple will open for 21 hours | Patrika News

# Navratri- 21 घंटे खुलेगा सलकनपुर मंदिर

locationहोशंगाबादPublished: Sep 30, 2016 11:36:00 am

Submitted by:

Sanket Shrivastava

नवरात्र के दौरान सलकनपुर मंदिर प्रतिदिन 21 घंटे खुला रहेगा। मंदिर के पट रात्रि 12 बजे से 3 बजे तक ही बंद किए जाएंगे।

Slknpur Temple

Slknpur Temple


होशंगाबाद।
नवरात्र के दौरान सलकनपुर मंदिर प्रतिदिन 21 घंटे खुला रहेगा। मंदिर के पट रात्रि 12 बजे से 3 बजे तक ही बंद किए जाएंगे। शनिवार से यह व्यवस्था लागू हो जाएगी। समिति सदस्यों द्वारा नवरात्र की सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

प्रतिदिन 5 बार आरती
सलकनपुर मंदिर ट्रस्ट के अनुसार नवरात्र के दौरान प्रतिदिन पांच बार आरती होगी। पहली आरती सुबह 7.30 बजे, दूसरी आरती शाम 5.30 बजे, तीसरी आरती रात 12 बजे, चौथी आरती रात्रि 2.30 बजे और पांचवीं आरती रात्रि 3 बजे होगी।

वाहनों के लिए यह रहेगी व्यवस्था

दुपहिया वाहनों को छोड़कर शेष वाहनों को सलकनपुर मंदिरधाम के ऊपर जाने से पहले ही रोक दिया जाएगा। पैदल यात्रियों के आने और जाने का मार्ग भी अलग-अलग रहेगा। इसके अलावा बिजली, पेयजल समेत अन्य व्यवस्थाएं भी की गई हैं।

स्वच्छता का संदेश देगी हाउसिंग बोर्ड की झांकी
Durga Utsav Samiti

होशंगाबाद. हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में दुर्गा एवं शिवमंदिर के टर्निंग तिराहे पर विशाल पांडाल दुर्गा उत्सव समिति द्वारा सजाया जा रहा है। यहां पिछले छह वर्ष से मां ज्वालामुखी की विशाल एवं आकर्षक प्रतिमा स्थापित की जा रही है। इस झांकी से आईटीआई, आदर्शनगर, अंकिता नगर, न्यास कॉलोनी और बाढ़ पीडि़त कॉलोनी के सैकड़ों लोग जुड़े हैं। समिति से जुड़े शैलेंद्र राजपूत ने बताया कि मां के विराट स्वरूप की झांकी सजाई जा रही है। झांकी से वार्ड को स्वच्छ रखने के संदेश दिया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो