script150 खिलाडिय़ों ने दिखाया लहरों से लडऩे का दम | 150 players showed up to contest own waves | Patrika News
खरगोन

150 खिलाडिय़ों ने दिखाया लहरों से लडऩे का दम

भारतीय खेल प्राधिकरण के खिलाडिय़ों का प्रादेशिक प्रतियोगिता पर कब्जा,  आज से शुरू होगी राष्ट्रीय सलालम प्रतियोगिता

खरगोनDec 17, 2016 / 02:40 am

Editorial Khandwa

Maheshwar players participate in the sprint event

Maheshwar players participate in the sprint event at the state level kayake.

महेश्वर (खरगोन). महेश्वर में तीन दिनी वाटर स्पोर्ट की गतिविधियों की शुक्रवार से शुरुआत हुई। पहले दिन आयोजित प्रदेश स्तरीय क्याक स्पिं्रट प्रतियोगिता में भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के खिलाडिय़ों का दबदबा रहा।
इस प्रतियोगिता में साई के खिलाडिय़ों ने सी-2 जूनियर और सीनियर मेन, सी-1 मेन और जूनियर मेन में प्रतिभा का लोहा मनवाया। 27वीं क्याक स्प्रिंट का शुभारंभ एसडीएम बीएस सोलंकी, तहसीलदार रंजना पाटीदार एवं नगर पंचायत अध्यक्ष दामोदर महाजन, सांसद प्रतिनिधि मनोज पाटीदार, कोच विक्रम यादव, मध्यप्रदेश कायकिंग कैनोई संघ सलालम के अध्यक्ष एमएस तोमर ने पिंक झंडी दिखाकर किया।

शनिवार से नर्मदा की सहस्त्रधारा ट्रैक पर नेशनल प्रतियोगिता मे खिलाडिय़ों की अग्नि परीक्षा होगी। इंटरनेशनल ट्रैक के अनुरूप महेश्वर के सहस्त्रधारा ट्रैक जहां व्हाइट वॉटर का फ्लो 40 ग्रेडीयन तक है वहां खिलाडिय़ों के साहस की अग्नि परीक्षा होगी। नेशनल सलालम प्रतियोगिता मे 8 टीमें एमपी, हिमाचल प्रदेश, जेएंडके, उत्तराखंड, दिल्ली, गुजरात, वाटर स्पोट्र्स एकेडमी, आईटी यूपी टीम हिस्सा लेंगी। 70 खिलाड़ी के-वन, सी-वन, सी-2, मेन और वुमन कैटेगरी में हिस्सा लेंगे। टीम गेम मे फिनिशिंग गेट पर 15 सेकंड पर तीनों खिलाडिय़ों को पहुंचना होगा। मध्यप्रदेश कायकिंग कैनोई संघ ने प्रतियोगिता को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं।

ये हैं क्याक स्प्रिंट के विजेता

सी-2 जूनियर मेन
साई के अलबर्ट सिंह एवं सौरभ सेन ने प्रथम स्थान पाया वहीं द्वितीय खेल अकादमी के सुर्दशन विश्नोई, एवं आकाश केवट एवं तृतीय भोपाल टीम से अतुल कुमार एवं आनंद कुमार की टीम रही।

सी-2 सीनियर मेन
साई के नानारु सिंह एवं याई फाबा प्रथम रहे, वहीं द्वितीय संदीप कुमार एवं आनंद कुमार की टीम रही, तृतीय स्थान पर भारत तिब्बत सेवा पुलिस के अजह सिंह एवं जोनशन टी रहे।

के-1 जूनियर मेन
भोपाल की टीम प्रथम रही जिसमें जेक्शन प्रथम रहे, वही खेल अकादमी के आजाद शत्रु द्वितीय रहे, तृतीय स्थान पर साई के केप्टन सिंह रहे।

सी-1 जूनियर मेन
राधाकान्ता साई टीम से प्रथम, विजेन्द्र सिंह भोपाल टीम से द्वितीय, आकाश केवट खेल अकादमी से तृतीय रहे।

सी-1 मेन
साई के राधाकांता सिंह प्रथम, खेल अकादमी के आनंद पटेल द्वितीय एवं विजेन्द्र सिंह भोपाल टीम के तृतीय रहे।

के12 जूनियर मेन
विपीन सिंग एवं जेक्शन भोपाल टीम से प्रथम, अजात शत्रु एवं कुलदीप खेल अकादमी द्वितीय एवं केप्टन सिंह एवं सम्पत सिंह साई से तृतीय रहे।

Home / Khargone / 150 खिलाडिय़ों ने दिखाया लहरों से लडऩे का दम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो