scriptVideo: पाठों की मगरी में हमारा पीएसके | PSK will meke in patho ki Mgri | Patrika News

Video: पाठों की मगरी में हमारा पीएसके

locationजयपुरPublished: Oct 30, 2015 03:17:00 pm

Submitted by:

उदयपुर. गृहमंत्री व मेयर के साथ विदेश मंत्रालय के अधिकारी ने किया दौरा

शहर में पासपोर्ट सेवा केन्द्र के निरीक्षण के लिए विदेश मंत्रालय के अधिकारी व क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी गुरुवार को उदयपुर पहुंचे। टीम ने गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया व महापौर चन्द्रसिंह कोठारी के साथ कार्यालय के प्रस्तावित पंटवटी के सामुदायिक भवन का निरीक्षण किया। यह भवन छोटा बताने पर महापौर ने हाथोंहाथ पाठों की मगरी व गोवद्र्धन विलास के नए सामुदायिक भवन दिखाए। इस पर टीम ने पाठों की मगरी पर नवनिर्मित दोमंजिला भवन को पीएसके के लिए उपयुक्त बताते हुए सहमति जताई। विदेश मंत्रालय के पासपोर्ट सेवा प्रोजेक्ट के निदेशक अनिलकुमार सोबती व राजस्थान क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विवेक जैफ ने सुबह सर्किट हाउस में कटारिया के साथ बैठक भी की। इसमें कटारिया ने कहा कि पीएसके के लिए भवन, बिजली-पानी, पार्किंग सहित तकनीकी संसाधन उपलब्ध करा दिए जाएंगे। बाद में हुए निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त हिम्मतसिंह बारहठ, एडीएम सिटी ओपी बुनकर, ऑनलाइन पासपोर्ट सेवा के पूर्व प्रभारी एलडी शर्मा, पार्षद तेजेन्द्रसिंह रोबिन, देवेन्द्र जावलिया, निगम के अधिकारी मनीष अरोड़ा भी टीम के साथ थे।



दो सप्ताह बाद आएगी इंजीनियर टीम : पाठों की मगरी पर प्रस्तावित भवन का अभी उद्घाटन नहीं हुआ है। अब दो सप्ताह में इंजीनियर टीम के निरीक्षण पर आने की संभावना है। वह तकनीकी संसाधनों, निर्माण संबंधी आवश्यकताओं की रिपोर्ट देगी। भवन में हॉल, चार कमरे बने हुए हैं, पार्किंग की अच्छी जगह है। केवल विकलांगों के लिए रैम्प बनाना होगा। अधिकारियों ने कहा कि तकनीकी उपकरणों में बजट अधिक लगेगा, इसलिए प्रकिया में थोड़ा विलम्ब हो सकता है। फिर भी जनवरी तक कार्यालय शुरू करने के प्रयास किए जाएंगे। इधर, सांसद अर्जुनलाल मीणा भी पीएसके लिए संसद में दो बार मांग उठा चुके हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो