script‘द सैटेनिक वर्सेज’ पर प्रतिबंध लगाना गलत था- पी. चिदंबरम | Ban on salman rushdies book by rajiv gandhi govt was a mistake- P. Chidambaram | Patrika News
राजनीति

‘द सैटेनिक वर्सेज’ पर प्रतिबंध लगाना गलत था- पी. चिदंबरम

सलमान रुश्दी के उपन्यास द सैटेनिक वर्सेज पर तत्कालीन राजीव गांधी सरकार द्वारा रोक लगा दी थी।

Nov 29, 2015 / 01:18 am

विकास गुप्ता

Chidambaram

Chidambaram

नई दिल्ली। कांग्रेस के सीनियर लीडर पी. चिदंबरम ने कहा है कि सलमान रश्दी की किताब द सैटेनिक वर्सेज पर बैन लगाना राजीव गांधी सरकार की गलती थी। सलमान रुश्दी के उपन्यास द सैटेनिक वर्सेज पर तत्कालीन राजीव गांधी सरकार द्वारा रोक लगा दी थी। रोक लगाने के 27 साल बाद पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि यह गलत था। 1986 से 89 तक रही राजीव गांधी की सरकार में गृह राज्यमंत्री रहे चिदंबरम ने यह भी कहा कि इंदिरा गांधी ने 1980 में स्वीकार किया था कि आपातकाल लगाना एक भूल थी।

जब चिदंबरम से पूछा गया कि वह इतने साल बाद यह बात क्यों कह रहे हैं, तो उन्होंने कहा, अगर आप मुझसे 20 साल पहले पूछते, तब भी मैं यही बात कहता। पूर्व केंद्रीय मंत्री चिदंबरम ने एक कार्यक्रम के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि मुझे यह कहने में हिचक नहीं है कि सलमान रश्दी की किताब पर बैन लगाना एक गलती थी।

जब उनसे पूछा गया कि क्या इंदिरा गांधी द्वारा लगाया गया आपातकाल भी गलत था, तो वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने कहा, इंदिरा गांधी ने खुद 1980 में माना था कि आपातकाल लगाना गलत था और अगर सत्ता में आई तो फिर कभी आपातकाल नहीं लगाएंगी। लोगों ने उनकी बात पर भरोसा किया और फिर से उन्हें सत्ता में पहुंचाया। देश में कथित रूप से बढ़ती असहनशीलता पर उन्होंने कहा, यह बढ़ रही है।

चिदंबरम ने कहा, आजादी की अवधारणा सार्वभौमिक तौर पर विस्तार ले रही है। सभी विचारों को स्वीकार नहीं किया जाएगा, लेकिन प्रत्येक विचार का अपना क्षेत्र है और प्रत्येक विचार को व्यक्त किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, अनुदार कट्टरपंथी सोचते हैं कि देश उनका है। अनुदार कट्टरपंथियों को यह भी लगता है कि अगर वे पर्याप्त संख्या में एकत्रित हो जाएंगे तो वे खुद ही देश होंगे और उनकी कही बात कानून होगी।

चिदंबरम ने कहा कि लोकतंत्र और उदारवाद में भरोसा रखने वाले सभी लोगों को विरोध जताना होगा। उन्होंने कहा कि संवैधानिक प्रावधानों को शब्दश: लागू करने से अनुदार प्रवृत्तियों पर रोकथाम में मदद मिलेगी।

Home / Political / ‘द सैटेनिक वर्सेज’ पर प्रतिबंध लगाना गलत था- पी. चिदंबरम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो