scriptबैंकों पर होगा केस दर्ज : कलेक्टर | Banks will be on a case: Collector | Patrika News

बैंकों पर होगा केस दर्ज : कलेक्टर

locationग्वालियरPublished: Sep 29, 2016 12:49:00 am

Submitted by:

monu sahu

पशुपालन विभाग की रोजगारमूलक योजनाओं में 22 लाख से अधिक की सब्सिडी राशि
लेने के बाद भी ऋण प्रकरण स्वीकृत न करने वाले बैंकों के विरुद्ध आपराधिक
प्रकरण दर्ज कराया जाए। कलेक्टर डॉ. संजय गोयल ने जिला स्तरीय बैंकर्स
समन्वय समिति की बैठक में यह निर्देश दिए गए हैं।

gwalior news hindi, mp news hindi

gwalior news hindi, mp news hindi

ग्वालियर. पशुपालन विभाग की रोजगारमूलक योजनाओं में 22 लाख से अधिक की सब्सिडी राशि लेने के बाद भी ऋण प्रकरण स्वीकृत न करने वाले बैंकों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया जाए। कलेक्टर डॉ. संजय गोयल ने जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक में यह निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि योजनाओं में अनुदान राशि प्राप्त करने के बाद बैंकों द्वारा हितग्राही को राशि का वितरण न किया जाना रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की गाइडलाईन के भी विरुद्ध है। ऐसे बैंकर्स के विरूद्ध कार्रवाई किया जाना आवश्यक है। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. नीरज कुमार सिंह, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि, लीड बैंक प्रबंधक डीके जैन सहित सभी बैंकों के समन्वयक व विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर डॉ. संजय गोयल ने कहा कि सरकार द्वारा समाज के गरीब, पिछड़े बेरोजगार वर्ग के लोगों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं बैंकों के माध्यम से संचालित की जाती हैं। इन योजनाओं का मूल उद्देश्य लोगों को आत्मनिर्भर बनाना है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो