scriptकैश फॉर वोट मामला: तेदेपा विधायक वीरय्या गिरफ्तार | Cash-for-vote: TDP MLA Veeraiah arrested | Patrika News
विविध भारत

कैश फॉर वोट मामला: तेदेपा विधायक वीरय्या गिरफ्तार

तेदेपा के विधायक सांद्रा वेंकट वीरय्या को नोट के बदले वोट मामले में लिप्तता के चलते गिरफ्तार कर लिया 

Jul 07, 2015 / 12:18 am

भूप सिंह

TDP MLA Veeraiah

TDP MLA Veeraiah

हैदराबाद। तेलंगाना के सत्तूपल्ली क्षेत्र तेलुगूदेशम पार्टी (तेदेपा) के विधायक सांद्रा वेंकट वीरय्या को नोट के बदले वोट मामले में कथित लिप्तता के चलते सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। वीरय्या सुबह 10 बजे हैदराबाद स्थित तेलंगाना भ्रष्टाचार निवारक ब्यूरो (एसीबी) के ऑफिस पहुंचे थे। एसीबी ने उन्हें इस मामले में पूछताछ के लिए शनिवार को नोटिस जारी किया था। दिनभर चली लंबी पूछताछ के बाद एसीबी ने शाम में वीरय्या को गिरफ्तार कर लिया। वीरय्या की गिरफ्तारी के बारे में उनके परिवार को सूचना दे दी गई है। बाद में उन्हें मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया। सूत्रों के मुताबिक एसीबी उन्हें मंगलवार कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर देने की मांग करेगी।

वीरय्या इस मामले में गिरफ्तार होने वाले तेदेपा के दूसरे विधायक हैं। इससे पहले एसीबी ने 31 मईको रेवंत रेड्डी को गिरफ्तार कर लिया था। रेड्डी को करीब 1 माह तक जेल में रहने के बाद पिछले सप्ताह हाई कोर्ट से जमानत मिली थी। मामला 1 जून को तेलंगाना विधानसभा से विधान परिषद के लिए होने वाले चुनाव से जुड़ा है। रेवंत को एसीबी ने विधानसभा के मनोनीत सदस्य एल्विस स्टीफेंसन को तेदेपा-भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में मतदान के लिए धन देने की कोशिश करते गिरफ्तार किया था।

Home / Miscellenous India / कैश फॉर वोट मामला: तेदेपा विधायक वीरय्या गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो