scriptरिश्वत के आरोप में दिल्ली सरकार का वरिष्ठ अधिकारी गिरफ्तार | CBI arrests senior IAS officer of Delhi govt on corruption charges | Patrika News
क्राइम

रिश्वत के आरोप में दिल्ली सरकार का वरिष्ठ अधिकारी गिरफ्तार

नई दिल्ली। केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने घूसखोरी के मामले में दिल्ली सरकार के एक भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी को गिरफ्तार किया है। सीबीआई प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि दो लाख 20 हजार रुपए घूस लेने के आरोप में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अल्पसंखयक विभाग के प्रधान सचिव 1984 बैच के आईएएस […]

Dec 08, 2015 / 11:56 pm

जमील खान

cbi

cbi

नई दिल्ली। केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने घूसखोरी के मामले में दिल्ली सरकार के एक भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी को गिरफ्तार किया है। सीबीआई प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि दो लाख 20 हजार रुपए घूस लेने के आरोप में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अल्पसंखयक विभाग के प्रधान सचिव 1984 बैच के आईएएस अधिकारी संजय प्रताप सिंह एवं उनके निजी सचिव को गिरफ्तार किया गया। शिकायतकर्ता के आरोप के बाद जांच एजेंसी ने जाल बिछाया और आरोपी अधिकारी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

शिकायतकर्ता का कहना था कि सिंह ने कथित रूप से उससे 2.2 लाख रुपए रिश्वत के रूप में मांगे थे। अधिकारी की शिकायत मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से की गई थी जिसके बाद अधिकारी को ट्रेप करने के लिए सीबीआई से मदद मांगी गई थी।

Hindi News/ Crime / रिश्वत के आरोप में दिल्ली सरकार का वरिष्ठ अधिकारी गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो