scriptएयरसेल-मैक्सिस मामले में अदालत में पेश हुए मारन बंधु | Dayanidhi Maran, along with brother attends court in Aircel-Maxis case | Patrika News
नई दिल्ली

एयरसेल-मैक्सिस मामले में अदालत में पेश हुए मारन बंधु

अदालत ने इस मामले में मलेशिया के व्यवसायी टी. आनंद
कृष्णन तथा ऑगस्टस राल्फ मार्शल को भी सम्मन जारी किया था

नई दिल्लीMar 02, 2015 / 10:39 am

जमील खान

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय दूर संचार मंत्री दयानिधि मारन तथा उनके भाई कलानिथि मारन सोमवार को एयरसेल-मैक्सिस सौदे के संबंध में यहां एक अदालत में पेश हुए। अदालत ने पिछले साल 29 अक्टूबर को मारन बंधुओं को सम्मन जारी किया था। इसी सिलसिले में वे सोमवार को अदालत में पेश हुए।

अदालत ने इस मामले में मलेशिया के व्यवसायी टी. आनंद कृष्णन तथा ऑगस्टस राल्फ मार्शल को भी सम्मन जारी किया था। वे इस मामले में सह-आरोपी हैं। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबी आई) की विशेष अदालत के न्यायाधीश ओ.पी. सैनी ने मारन बंधुओं की पेशी और उनका पक्ष सुनने के बाद मामले की सुनवाई 16 मार्च तक के लिए टाल दी।

सीबीआई का आरोप है कि दयानिधि ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए एयरसेल खरीदने में कृष्णन की सहायता की थी। पिछले साल 29 अगस्त को चार कंपनियों के खिलाफ भी आरोप-पत्र दाखिल किए गए थे। सीबीआई का कहना है कि उसके पास आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो