scriptदलित का अंतिम संस्कार करने से दंबगों ने रोका, पुलिस ने कराया | Dbangon stopped by the funeral of Dalits, Police conducted | Patrika News

दलित का अंतिम संस्कार करने से दंबगों ने रोका, पुलिस ने कराया

locationखंडवाPublished: Sep 26, 2016 03:09:00 pm

Submitted by:

Editorial Khandwa

विवाद…कालमुखी के ग्राम डोंगरगांव का मामला, दो के खिलाफ प्रकरण दर्ज

Dbangon stopped by the funeral of Dalits, Police c

Dbangon stopped by the funeral of Dalits, Police conducted..

खडवा. धनगांव थाना क्षेत्र के ग्राम डोंगरगांव में दोपहर के समय एक दलित महिला के अंतिम संस्कार को लेकर बवाल हो गया। गांव के कुछ दंबगों ने दलिल महिला के अंतिम संस्कार को लेकर आपत्ति दर्ज कराई और आगे जाकर शमशान घाट में करने की बात कही, लेकिन ग्रामीणों ने इस बात का विरोध किया। विवाद की स्थिति बनी तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही धनगांव पुलिस मौके पर पहुंच गई और समझाइश देकर मामला शांत कराया। मामले में लोगों के शांत नहीं होने पर पुलिस ने सख्ती से कार्रवाई करते हुए विवाद शांत कराकर दलित महिला का अंतिम संस्कार कराया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के कुछ दंबग महिला की शव यात्रा खेत से जाने के लिए रोक रहे थे। इसके अलावा उनका कहना था कि वह अंतिम संस्कार खेत में नहीं मुक्तिधाम में करें। शव यात्रा निकलने की बात पर विवाद हुआ था। पुलिस ने में मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराकर अपनी मौजूदगी में दलित महिला का अंतिम संस्कार कराया। इधर पुलिस ने मामले में फरियादी की शिकायत पर सावन पिता सुंदरलाल और सरोज पति सुंदरलाल के खिलाफ मामला जांच में लिया है।
यहाँ देखे वीडियो 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो