scriptचुनाव आयोग ने राहुल गांधी और अमित शाह को भेजा नोटिस | Election commission sends notice to amit shah and rahul gandhi | Patrika News

चुनाव आयोग ने राहुल गांधी और अमित शाह को भेजा नोटिस

Published: Nov 02, 2015 12:19:00 am

चुनाव आयोग ने आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में अमित शाह और राहुल गांधी को नोटिस जारी किया है।

Election Commission

Election Commission

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में अमित शाह और राहुल गांधी को नोटिस जारी किया है। अमित शाह ने बिहार चुनाव में रक्सौल में एक भाषण के दौरान कहा था कि अगर बिहार में भाजपा की हार होती है तो पाकिस्तान में पटाखे फूटेंगे। चुनाव आयोग ने माना है कि यह नफरत फैलाने वाला भाषण था।

चुनाव आयोग ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल द्वारा बिहार के मधुबनी जिले में एक चुनावी सभा में की गई टिप्पणी को प्रथम दृष्टया आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन माना है और उन्हें इस संबंध में नोटिस जारी कर 4 नवंबर तक जवाब मांगा है।

राहुल ने मधुबनी जिले के बेनीपट्टी में 29 अक्टूबर को यह टिप्पणी की थी “प्लान बी इनका क्या है, एक हिन्दुस्तानी से दूसरे हिन्दुस्तानी को लड़ाओ। जहां भी जाते हैं यूपी में महाराष्ट्र में हरियाणा में जहां भी इनका चुनाव होता है, इनकी सेना जाती है वहां पर हिन्दू को मुसलमानों से लड़ाते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो