scriptव्रत रहकर किया मूल्यांकन | Evaluation done while fasting | Patrika News
शाहडोल

व्रत रहकर किया मूल्यांकन

बढ़ रहे मूल्यांकनकर्ता, एक लाख तक पहुंचा जंची कापियों का आंकड़ा

शाहडोलApr 09, 2016 / 12:24 pm

Shahdol online

shahdol news

moolyankan

 शहडोल. स्थानीय शासकीय रघुराज उत्कृष्ट विद्यालय में चल रहे बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन कार्य में चैत्र नवरात्र के प्रथम दिवस शुक्रवार को कई पुरुष एवं महिला शिक्षकों ने व्रत रहकर अपनी ड्यूटी निभाई।
व्रत रहने वालों में शिक्षिका अंजना शर्मा, सरोज वर्मा, नमिता त्रिपाठी सहित करीब पचास महिला शिक्षिका एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त सेवानिवृत्त शिक्षक गिरीश कुमार, बलराम प्रजापति, और आर के गुप्ता सहित करीब 30 शिक्षक शामिल हैं। इनका कहना था कि यह अति आवश्यक सेवा कार्य है। इसमें जरा भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इस प्रकार शुक्रवार को 284 मूल्यांकनकर्ताओं ने करीब नौ हजार कापियां जांची। इस प्रकार अब तक करीब एक लाख कापियां जांचने का कार्य पूर्ण हो चुका है। इस संबंध में मूल्यांकन अधिकारी पी के मिश्रा ने बताया है कि केन्द्र को करीब पौने तीन लाख कापियां जांचने को मिली है। जिसमें अब पौने दो लाख कापियां जांचना शेष रह गया है। जिसे आगामी दिनों में शीघ्र ही निपटा लिया जाएगा। उन्होने बताया कि गत चार अप्रेल से मूल्यांकनकर्ताओं में लगातार वृद्धि हो रही है।

Hindi News/ Shahdol / व्रत रहकर किया मूल्यांकन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो