scriptकिसानों से अवैध वसूली | Extortion from farmers | Patrika News
ग्वालियर

किसानों से अवैध वसूली

गिरवाई क्षेत्र में व्याप्त बिजली समस्याओं को लेकर कांग्रेस सेवादल यूथ
क्लब ने गोलपहाडिय़ा स्थित विद्युत सब-स्टेशन पर संबंधित उपयंत्री को छह
सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।

ग्वालियरAug 30, 2016 / 12:16 am

monu sahu

 gwalior news hindi, mp news hindi

gwalior news hindi, mp news hindi

ग्वालियर. गिरवाई क्षेत्र में व्याप्त बिजली समस्याओं को लेकर कांग्रेस सेवादल यूथ क्लब ने गोलपहाडिय़ा स्थित विद्युत सब-स्टेशन पर संबंधित उपयंत्री को छह सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। सेवादल यूथ क्लब के जिलाध्यक्ष कमल कुशवाहा ने बताया कि उपभोक्ताओं के बिलों में आंकलित खपत न लगाए जाने के मध्यप्रदेश नियामक आयोग एवं उच्च न्यायालय के सख्त निर्देश के बावजूद बिजली कंपनी द्वारा आकलित खपत एवं बिलों में हेर-फेर, मीटर रीडर का रीडिंग नोट नहीं करना आदि समस्याओं के विरोध में उपयंत्री को ज्ञापन देकर 15 दिवस के अंदर समाधान करने की मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में उपाध्यक्ष प्रेमसिंह कुशवाहा, मोहन सिंह राठौर, सुनील शर्मा, घाटीगांव ब्लॉक अध्यक्ष दर्शन सिंह, केदार कंषाना, पूरन सिंह कुशवाहा, जीवाजी राव मांडोले, राजेश बाबू, हमीद खां ुसमानी, जय सिंह सेंगर, मुकेश चौरसिया, अनूप जौहरी, तरुण यादव, चांद खान, देवेन्द्र वर्मा, माया कुशवाहा, लाल मोहम्मद, वीरेन्द्र यादव, पातिराम मोहरिया सहित सैकड़ों कांग्रेसी थे।

Home / Gwalior / किसानों से अवैध वसूली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो