scriptपृथ्वी-2 टेस्ट कामयाब, 500 किलो परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम | India successfully test fires Prithvi-2 missile | Patrika News
विविध भारत

पृथ्वी-2 टेस्ट कामयाब, 500 किलो परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम

 डीआरडीओ द्वारा बनाई गई यह बैलिस्टिक मिसाइल जमीन से जमीन पर 350 किलोमीटर तक मार कर सकती है।

Nov 26, 2015 / 03:17 pm

शक्ति सिंह

prithvi 2

prithvi 2

नई दिल्ली। ओडि़शा के चांदीपुर में गुरुवार को पृथ्वी -2 का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया। यह मिसाइल 500 से 1000 किलो वजनी परमाणु हथियार को ले जाने में सक्षम है। डीआरडीओ द्वारा बनाई गई यह बैलिस्टिक मिसाइल जमीन से जमीन पर 350 किलोमीटर तक मार कर सकती है।

इसमें दो इंजन लगे हुए हैं और अग्नि मिसाइलों के बाद भारत की सबसे प्रमुख मिसाइल है। भारत के पास अग्नि-1, अग्नि-2, अग्नि-3, पृथ्वी और ब्रह्मोस मिसाइलें हैं। इनमें से अग्नि बैलेस्टिक मिसाइल है जबकि ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है।

अलग-अलग देशों की मिसाइलों की पहुंच
अमरीका: 13 हजार किलोमीटर
चीन: 12 हजार किलोमीटर
ब्रिटेन: 11 हजार किलोमीटर
रूस: 10 हजार किलोमीटर
फ्रांस: 10 हजार किलोमीटर
भारत: 4 हजार किलोमीटर
पाकिस्तान 2750 किलोमीटर

Home / Miscellenous India / पृथ्वी-2 टेस्ट कामयाब, 500 किलो परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो