scriptसुप्रीम कोर्ट की एक्सपर्ट कमेटी कूनो आएगी  | Kuno expert panel of the Supreme Court will | Patrika News
ग्वालियर

सुप्रीम कोर्ट की एक्सपर्ट कमेटी कूनो आएगी 

सुप्रीम कोर्ट की एक्सपर्ट कमेटी सितंबर अंतिम या अक्टूबर मध्य तक कूनो
पालपुर अभयारण्य का अध्ययन करने आएगी। उच्चस्तरीय एक्सपर्ट कमेटी में देश
के जाने माने वन्य प्राणी विशेषज्ञ, कानून विद और परियोजनाकार शामिल होंगे।

ग्वालियरSep 20, 2016 / 12:40 am

monu sahu

gwalior news hindi, mp news hindi

gwalior news hindi, mp news hindi

ग्वालियर. सुप्रीम कोर्ट की एक्सपर्ट कमेटी सितंबर अंतिम या अक्टूबर मध्य तक कूनो पालपुर अभयारण्य का अध्ययन करने आएगी। उच्चस्तरीय एक्सपर्ट कमेटी में देश के जाने माने वन्य प्राणी विशेषज्ञ, कानून विद और परियोजनाकार शामिल होंगे। हालांकि इससे पहले ये टीम जून में आनी थी। सभी सदस्यों के एक समय पर एकजुट न हो पाने की वजह से ये मामला अब तक खिंच गया है।
उच्चतम न्यायालय की ये एक्सपर्ट कमेटी कूनो का भ्रमण कर एशियाई सिंहों को सुव्यवस्थित रखने की गई तैयारियों का आकलन करेगी। दूसरे, ये टीम तय करेगी कि एशियाई सिंह किस तरह यहां लाए जाएंगे। दरअसल एशियाई सिंह को हवाई सेवा से लाने के मामले में विचार किया जा रहा है। इधर कूनो अभयारण्य के स्थानीय विशेषज्ञों ने कूनो अभयारण्य का क्षेत्र ठीक दो गुना करने के लिए प्रस्ताव अंतिम रूप से भेज दिए हैं। दरअसल उसमें ढेरों तक तकनीकी जानकारियां फिर से जोड़ी जा रही हैं। डीएफओ कूनो बृजेन्द्र ङ्क्षसह ने बताया कि उच्चतम एक्सपर्ट कमेटी के कूनो दौरे के बाद एशियाई सिंह लाने के संबंध में अंतिम रूप से कहा जा सकेगा। उनका ये टूर सितंबर या अक्टूबर माह तक हर हाल में होने की उम्मीद है।

Home / Gwalior / सुप्रीम कोर्ट की एक्सपर्ट कमेटी कूनो आएगी 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो