scriptमनरेगा : सूखे के इलाके में अब 150 दिन काम | MNREGA : Now, 150 days work in dry areas | Patrika News
विविध भारत

मनरेगा : सूखे के इलाके में अब 150 दिन काम

कमजोर मानसून से प्रभावित किसानों को
अब मनरेगा के तहत काम के कुल 150 दिन मिलेंगे

Sep 16, 2015 / 08:01 pm

जमील खान

mnrega

mnrega

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने बुधवार को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत किसानों/कामगारों के लिए काम के 50 अतिरिक्त दिनों की मंजूरी दे दी। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने यहां हुई बैठक में तय किया कि कमजोर मानसून से प्रभावित किसानों को अब मनरेगा के तहत काम के कुल 150 दिन मिलेंगे।

योजना के तहत पहले पंजीकृत कामगारों को हर साल 100 दिनों के काम का अवसर मिलता था। योजना सात सितंबर, 2005 को लागू हुई थी। इसके तहत आवेदन करने के 15 दिनों के अंदर रोजगार मिल जाता है। ऎसा न होने पर सरकार दैनिक आधार पर बेरोजगारी भत्ता देती है।

Home / Miscellenous India / मनरेगा : सूखे के इलाके में अब 150 दिन काम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो