scriptमोदी ने मनमोहन और सोनिया को चाय पर चर्चा के लिए बुलाया | modi invited sonia and monmohan for 'chai per charcha' | Patrika News

मोदी ने मनमोहन और सोनिया को चाय पर चर्चा के लिए बुलाया

Published: Nov 27, 2015 11:10:00 am

बैठक में हो सकती है जीएसटी और इंटॉलरेंस जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा, सोनिया का बैठक में जाना अभी साफ नहीं

narendra modi

narendra modi

नई दिल्ली। संसद शीत सत्र के पहले दिन लोकसभा में संविधान पर चर्चा हुई। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि देश के संविधान की रचना करने वाले डॉ. भीमराव अंबेडकर को बहुत अपमान का सामना करना पड़ा। वहीं सदन का दूसरा दिन शुरू होने से पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को फोन किया। जानकारी के मुताबिक उन्होंने आज शाम हाउस खत्म होने के बाद चाय पर बुलाया है। जानकारी के मुताबिक इस मुलाकात में तीनों के बीच संसद में अटके जीएसटी बिल और इन्टॉलरेंस जैसे मुद्दे पर बात हो सकती हैं। जानकारी के मुताबिक चर्चा के लिए सोनिया जाएंगी या नहीं इसे लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की एक मीटिंग चल रही है।

गौरतलब है कि सरकार द्वारा संसद में लाया गया जीएसटी बिल उसके लिए अहम है और वह किसी भी हाल में इस सत्र में इस बिल को पास कराना। सरकार के सामने इस बिल को पास कराए जाने में अहम समस्या यह है कि राज्यसभा में सरकार के पास बहुमत नहीं है। मानसून सत्र में भी यह बिल विवाद और हंगामे के चलते पास नहीं हो पाया था। राज्यसभा में बहुमत नहीं होने के चलते सरकार के कुल 11 बिल राज्यसभा में अटके पड़े हैं। सूत्रों की मानें तो सरकार विवादित लैंड बिल को छोड़कर बाकी सभी बिलों को पास कराने की कोशिश में है।

गौरतलब है कि लोकसभा में पास होने के बाद राज्यसभा में भी बिल पास कराने के लिए सरकार को दो-तिहाई बहुमत की जरूरत है। सरकार ने जीएसटी लागू करने के लिए 1 अप्रैल, 2016 की डेडलाइन तय की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो