script

मुलायम ने कहा, सरकार को सुननी चाहिए आमिर खान की बात

Published: Nov 25, 2015 03:12:00 pm

तस्लीमा नसरीन ने कहाकि, आमिर खान जैसे सेलेब्रिटी और उनके परिवार के लिए भारत सबसे सुरक्षित है।

mulayam singh yadav

mulayam singh yadav

नई दिल्ली। आमिर खान के असहिष्णुता को लेकर दिए बयान पर समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो मुलायम सिंह का कहना है कि सरकार को इस बारे में बात सुननी चाहिए। उन्होंने कहाकि आमिर बड़े अभिनेता है, उन्हें अगर किसी बात से दुख पहुंचा हो इसलिए उन्होंने ऐसा कहा। हर किसी को अभिव्यक्ति की आजादी है और सरकार को उनसे बात करके यह पता करना चाहिए कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा।

जदयू अध्यक्ष शरद यादव ने भी मुलायम के बयान का समर्थन किया। उन्होंने कहाकि आमिर खान की चिंता वाजिब है। दोनों नेताओं ने संसद का शीतकालीन सत्र शुरु होने से पहले बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में ऐसा कहा।

इसी बीच बांग्लादेश की लेखिका तस्लीमा नसरीन ने इस मामले में आमिर खान की आलोचना की है। उन्होंने कहाकि, असहिष्णुता दुनिया में कम या ज्यादा हर जगह है। आमिर खान जैसे सेलेब्रिटी और उनके परिवार के लिए भारत सबसे सुरक्षित है।

ट्रेंडिंग वीडियो