scriptभूकंप के कारण पाक उच्चायोग ने रद्द किया गीता के स्वागत का कार्यक्रम | Pak High Commission cancels reception for Geeta after massive earthquake in pak | Patrika News
विविध भारत

भूकंप के कारण पाक उच्चायोग ने रद्द किया गीता के स्वागत का कार्यक्रम

भूकंप के बाद भारत लौटी गीता और ईधी फाउंडेशन की संस्थापक बिल्कीस बानो ईधी एवं उनके परिवार के सम्मान में आयोजित स्वागत समारोह रद्द कर दिया

Oct 26, 2015 / 11:47 pm

भूप सिंह

Geeta returns to India

Geeta returns to India

नई दिल्ली। पाकिस्तान उच्चायोग ने देश में आए विनाशकारी भूकंप के बाद कराची से सोमवार को भारत लौटी गीता और ईधी फाउंडेशन की संस्थापक बिल्कीस बानो ईधी एवं उनके परिवार के सम्मान में आयोजित स्वागत समारोह रद्द कर दिया। पाकिस्तान उच्चायोग के प्रवक्ता मंकाूर अली मेमन ने यहां बताया कि पाकिस्तान में जबरदस्त भूकंप के कारण हुई जानमाल की तबाही को देखते हुए गीता के लिए पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित और बासित द्वारा आयोजित स्वागत समारोह रद्द कर दिया है। इससे पहले सुबह उच्चायोग ने एक बयान में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित एवं उनकी पत्नी बासित ने गीता के लिए एक स्वागत समारोह का आयोजन किए जाने की जानकारी दी थी। 

गीता की सोमवार को स्वदेश वापसी पर पाकिस्तान ने उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। पाकिस्तान की सरकार ने भी इस्लामाबाद में एक बयान में गीता को उसके उज्ज्व्ल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स की उड़ान संख्या पीके-272 कराची से यहां आने पर इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गीता के स्वागत के लिए विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के साथ पाकिस्तानी उच्चायोग में काउंसलर (राजनीतिक) आयशा अहसान और उच्चायोग के प्रवक्ता मेमन भी मौजूद थे।

Home / Miscellenous India / भूकंप के कारण पाक उच्चायोग ने रद्द किया गीता के स्वागत का कार्यक्रम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो