scriptअगले साल 1000 करोड़ रुपए निवेश करेगी पतंजलि: बाबा रामदेव | Patanjali to invest Rs 1,000-crore on expansion: Baba Ramdev | Patrika News

अगले साल 1000 करोड़ रुपए निवेश करेगी पतंजलि: बाबा रामदेव

Published: Nov 29, 2015 10:31:00 pm

योग गुरु रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद ने अपने कारोबार का और विस्तार करने का फैसला लिया है। इसके तहत कंपनी अगले साल 1000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी

 baba ramdev

baba ramdev

नई दिल्ली। योग गुरु रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद ने अपने कारोबार का और विस्तार करने का फैसला लिया है। इसके तहत कंपनी अगले साल 1000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। साथ ही कंपनी ने ई-कॉमर्स कारोबार में भी हाथ आजमाने की योजना बनाई है। इसके अतिरिक्त निर्यात पर भी अधिक जोर दिए जाने पर कार्य किया जाएगा। कंपनी दक्षिण भारत में भी अपना कारोबार बढ़ाएगी। इसके लिए दक्षिण भारत के विभिन्न शहरों में फूड पार्क खोले जाएंगे। कंपनी डेयरी, रेडी टु ईट वाली चीजों, नैचुरल कॉस्मेटिक्स, हेल्थ सप्लीमेंट्स के बाजार में दखल देने की योजना बना चुकी है। कंपनी की भावी योजनाओं को साझा करते हुए रामदेव ने मीडिया को बताया, हम 2016 में विभिन्न उपक्रमों में 1000 करोड़ रुपए का निवेश करने जा रहे हैं। निवेश में कोई समस्या नहीं है।

चीज और चॉक्लेट्स भी बनाएगी कंपनी
निवेश की राशी को लेकर पूछे गए सवाल पर रामदेव ने बताया कि बैंकों ने पहले ही वर्किंग कैपिटल लोन के तौर पर 500 करोड़ रुपए जारी कर दिए हैं। वहीं उन्होंने बताया कि हमारी योजनाएं बड़ी हैं। उनके मुताबिक वे अब गाय के दूध का पाउडर, चीज और चॉक्लेट्स सहित पौष्टिक पशुचारा के उत्पादन और दूध उत्पादन के बाजार में भी कदम रखेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो