scriptसूरत में नर्मदा नदी के बीच प्लेटफॉर्म बनाकर किया योगाभ्यास | People did yoga on platform made on Narmada river | Patrika News
विविध भारत

सूरत में नर्मदा नदी के बीच प्लेटफॉर्म बनाकर किया योगाभ्यास

500 बोटों के जरीए लोगों को नदी के बीच बने प्लेटफॉर्म तक पहुंचाया गया। सभी बोटों पर भी आसान लगा कर योग किया गया

Jun 22, 2015 / 12:34 am

विकास गुप्ता

world yoga day june 21

world yoga day june 21

सूरत। दुनियाभर में मनाए गए योग दिवस का भारत में विभिन्न जगहों पर अलग-अलग तरीकों से आयोजन हुआ। गुजरात के सूरत में नर्मदा नदी के बीचो-बीच एक प्लेटफॉर्म बनाकर योगाभ्यास किया गया। जिला प्रशासन ने इस कार्यक्रम को एक नया रूप देने के लिए व्यापक स्तर पर इंतजाम किए थे। 500 बोटों के जरीए लोगों को नदी के बीच बने प्लेटफॉर्म तक पहुंचाया गया। सभी बोटों पर भी आसान लगा कर योग किया गया। 

रविवार को आयोजित किए गए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को सूरत में एक नए और अनोखे अंदाज में मनाया गया। नर्मदा नदी के बीच में प्लेटफॉर्म बनाकर योग किया गया । प्लेटफॉर्म बनाने के लिए बोटों का इस्तेमाल किया गया, 500 बोटों को एक साथ जोड़कर इसका निर्माण किया गया। बोटों से बने प्लेटफार्म पर करीब 200 लोगों ने और इसके पास के ग्राउड में लगभग 10,000 लोगों ने योग किया । इस पूरे नजारे को कैद करने के लिए ड्रोन कैमरे से इस विहंगम दृश्य की तस्वीरें ली गईं

Home / Miscellenous India / सूरत में नर्मदा नदी के बीच प्लेटफॉर्म बनाकर किया योगाभ्यास

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो