script

पेट्रोल 58 पैसे और डीजल 25 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ

Published: Nov 30, 2015 07:33:00 pm

पेट्रोल 58 पैसे और डीजल 25 पैसे प्रति लीटर सस्ता कर दिया गया।

Petrol

Petrol

नई दिल्ली। सरकार की ओर से सोमवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की गई है। पेट्रोल में 58 पैसे और डीजल में 25 पैसे प्रति लीटर सस्ता कर दिया गया।

नई दरें सोमवार को आधी रात से लागू हो जाएंगी। इससे पहले भी सरकार कई बार तेल की कीमतों में कटौती कर चुकी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कमी के चलते देश में भी पेट्रोल और डीजल के दामों में मामूली कमी की गई है।

इससे पहले 15 नवंबर को खत्म हुए पखवाड़े पर हुई कीमतों की समीक्षा में सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत 36 पैसे प्रति लीटर जबकि डीजल की कीमत 87 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दी थी। 15 नवंबर की आधी रात से दिल्ली में पेट्रोल 61.06 रुपये प्रति लीटर और डीजल 46.80 रुपये प्रति लीटर बिक रहे हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो