scriptशीत सत्र पर PM मोदी ने कहा, वाद हो, विवाद हो और संवाद हो | PM Narendra Modi appeals for co operation in parliament | Patrika News
राजनीति

शीत सत्र पर PM मोदी ने कहा, वाद हो, विवाद हो और संवाद हो

उन्होंने कहाकि, मुझे विश्वास है कि उत्तम विचारों से, उत्तम चर्चा से और उत्तर नए नए विचारों से सदन चमकता रहेगा।

Nov 26, 2015 / 10:52 am

शक्ति सिंह

modi parliament

modi parliament

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र के सुचारू रूप से चलने की अपील की है। उन्होंने कहाकि, मुझे विश्वास है कि उत्तम विचारों से, उत्तम चर्चा से और उत्तर नए नए विचारों से सदन चमकता रहेगा। उन्होंनेे कहाकि, वाद हो, विवाद हो, संवाद हो यही संसद की आत्मा है।

पीएम मोदी ने कहा, हमारा संविधान उम्मीद की किरण(HOPE) है। HOPE की व्याख्या करते हुए उन्होंने कहाकि H से हार्मनी, O से ऑपरच्यूनिटी, P से पीपल्स पार्टिसिपेशन और E से इक्वलिटी बताया।


इससे पहले बुधवार को सर्वदलीय बैठक के बाद पीएम मोदी ने संसद के दोनों की बैठक कामयाब होने की उम्मीद जताई थी। सरकार ने कहा था कि वे किसी भी मुद्दे के साथ बहस को तैयार है। इस सत्र के पहले दो दिन डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर पर चर्चा होगी। इसके चलते हंगामे की उम्मीद कम है।

Home / Political / शीत सत्र पर PM मोदी ने कहा, वाद हो, विवाद हो और संवाद हो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो