scriptस्टेशनों के विकास के लिए एनआरआई की मदद लेगा रेलवे | Rail ministry woos NRIs to develop stations | Patrika News
उद्योग जगत

स्टेशनों के विकास के लिए एनआरआई की मदद लेगा रेलवे

इसके लिए एक कैबिनेट नोट पहले से ही तैयार कर लिया गया है, यदि इसे स्वीकृति मिल जाती है तो जनता से इस पर राय मांगी जाएगी

Jun 11, 2015 / 11:42 am

शक्ति सिंह

Indian Railways

Indian Railways

नई दिल्ली। रेलवे स्टेशनों की कायापलट करने के लिए सरकार विदेशों में रहे वाले भारतीयों से मदद लेगी। इसके तहत एनआरआई लोगों को उनके गांव-शहरों के रेलवे स्टेशनों पर विकास के लिए आगे आने को कहा जाएगा। रेल मंत्रालय ने इस पर काम शुरू कर दिया है।

रेलवे बोर्ड के सदस्य (इंजीनियरिंग) वी के गुप्ता ने बताया कि नई नीति कॉरपोरेट्स, एनजीओ और व्यक्तिगत रूप से लोगों को प्रोत्साहित करने की भी है कि वे स्टेशेनों को चयन कर यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी करें। इसके तहत एनआरआई से उनके गृह क्षेत्र के गांवों और कस्बों के रेलवे स्टेशनों का विकास करने के लिए आगे आने को कहा जाएगा।

उन्होंने कहा कि इसके लिए एक कैबिनेट नोट पहले से ही तैयार कर लिया गया है। यदि इसे स्वीकृति मिल जाती है तो जनता से इस पर राय मांगी जाएगी। उन्होंने कहा कि आस्ट्रेलिया और कनाडा समेत अन्य भारतीय दूतावासों से भी सम्पर्क साधा जा रहा है जहां एनआरआई की संख्या काफी अधिक है और उनकी रेलवे स्टेशनों को गोद लेने की भी इच्छा है।

Home / Business / Industry / स्टेशनों के विकास के लिए एनआरआई की मदद लेगा रेलवे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो