scriptशीना बोरा हत्याकांडः इंद्राणी मुखर्जी को दिया गया था जहर! | Sheena Bora murder case: Indrani Mukherjee given poison in jail! | Patrika News
विविध भारत

शीना बोरा हत्याकांडः इंद्राणी मुखर्जी को दिया गया था जहर!

होश में आने के बाद इंद्राणी ने कहा कि गुरूवार-शुक्रवार को उन्होंने कोई
दवा नहीं ली थी

Oct 07, 2015 / 08:31 am

Rakesh Mishra

indrani mukherjea

indrani mukherjea

मुंबई । दवा की कथित ओवरडोज के कारण जेजे अस्पताल में भर्ती रहीं इंद्राणी मुखर्जी के मामले में नया मोड़ आ गया है। अधिकारियों ने शीना बोरा मर्डर केस की मुख्य आरोपी इंद्राणी को जेल में जहर दिए जाने की दिशा में जांच शुरू कर दी है। जेल अफसरों तक से पूछताछ हो रही है। उधर, होश में आने के बाद इंद्राणी ने कहा कि गुरूवार-शुक्रवार को उन्होंने कोई दवा नहीं ली थी। मामले की जांच आईजी जेल बिपिन कुमार सिंह कर रहे हैं। वे कैदियों, कुक व जेल अधिकारियों से पूछताछ कर रहे हैं।




करेंगे कड़ी कार्रवाई
बिपिन ने बताया कि अभी तक की जांच में ऎसा कोई भी तथ्य सामने नहीं आया है जिसमें इंद्राणी को आत्महत्या के प्रयास में किसी ने मदद की हो। यदि किसी अफसर की कोई लापरवाही सामने आई तो निलंबन की कार्रवाई होगी। फिलहाल हमारा पूरा ध्यान इस बात पर है कि कहीं किसी ने इंद्राणी को जहर देकर मारने की कोशिश तो नहीं की है।

“अब आप पा सकते हैं अपनी सिटी की हर खबर ईमेल पर भी – यहाँ क्लिक करें”


Home / Miscellenous India / शीना बोरा हत्याकांडः इंद्राणी मुखर्जी को दिया गया था जहर!

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो