scriptशिवसेना ने कहा, मर्दानगी दिखानी है तो सीमा पर दिखाओ | shivsena said there's no bravery in giving awards to the martyrs | Patrika News
राजनीति

शिवसेना ने कहा, मर्दानगी दिखानी है तो सीमा पर दिखाओ

शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में लिखा, जवानों के ताबूतों पर पुष्पचक्र चढ़ाने में मर्दानगी नहीं है, सरकार को पीओके में घुसकर मुंहतोड़ जवाब देने की जरूरत है

Oct 06, 2015 / 04:34 pm

पुनीत पाराशर

Saamna

Saamna

नई दिल्ली। शिवसेना ने अपने मुखपत्र “सामना” के संपादकीय में इस बार फिर नरेंद्र मोदी को निशाने पर ले लिया। सामना के संपाकीय के लेख “अब तो हिम्मत दिखाओ” में शिवसेना ने मोदी सरकार पर फिर एक बार सवाल उठाए हैं। संपादकीय में लिखा गया है कि, सैनिकों का बलिदान देश को बेचैन और अस्वस्थ्य कर रहा है, सरकार को भी कर रहा होगा, लेकिन शहीद जवानों के ताबूतों पर पुष्पचक्र अर्पित करने में कौन-सी मर्दानगी है। सरकार को पीओके में घुसकर मुंहतोड़ जवाब देने की जरूरत है। मुखपत्र में लिखा है कि “हिंदुस्तान में तीनों सेना दल जबरदस्त सक्षम हैं, फिर चाहे वायुसेना हो, थलसेना या फिर नौसेना। हमारी सेनाओं के सामर्थ्य की पुष्टि‍ वायुसेना के प्रमुख अनूप शाह ने की है।”

संपादकीय में लिखा गया है, “वायुसेना प्रमुख कहते हैं कि हमें सिर्फ राजकीय आदेश की आवश्यकता है। अब यह राजकीय इच्छाशक्ति‍ कहां से लाएं? यह कोई अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, ब्रिटेन जैसे देशों से उधार तो लाई नहीं जा सकती। इसके लिए हमारी सरकार के मनोबल और बाहुबल को प्रज्ज्वलित होना चाहिए। एक बार पाकिस्तान में सेना घुसाओ और हमेशा के लिए उसका बंदोबस्त कर दो!”

संपादकीय में आगे लिखा गया है कि “पाकिस्तान के कई मंत्री और हाफिज सईद जैसे आतंकी जब हिंदुस्तान को धमकियां देते हैं, तब हम उनका मजाक उड़ाते हैं और हिंदुस्तानी सेना के सामर्थ्य की याद दिलाते हैं। लेकिन पाकिस्तान समर्थित आतंकियों से लड़ते हुए हमें बड़ी कीमत चुकानी पड़ रही है। कुपवाड़ा में एक आतंकी ढेर हुआ, लेकिन हमें अपने चार जवानों का बलिदान देना पड़ा।” हाल ही राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक नहीं हो सकी। हमारा मकसद था कि‍ सिर्फ आतंकवाद पर चर्चा होगी, जिसे पाकिस्तान ने नहीं माना। पाकिस्तान दहशतवाद पर चर्चा के लिए तैयार नहीं। संपादकीय में लिखा है कि पाकिस्तान अधि‍कृत कश्मीर में हिंदुस्तान विरोधी दहशतवादियों के कैम्प चलाए जा रहे हैं। संपादकीय में लिखा गया है कि भारत की लड़ाई पाकिस्तानी सेना से ना होकर पकिस्तान की ओर से भेजे गए प्रशिक्षित आतंकियों से हो रही है। लेकिन वह हम पर भारी पड़ रहे हैं।

Home / Political / शिवसेना ने कहा, मर्दानगी दिखानी है तो सीमा पर दिखाओ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो