scriptसोमनाथ भारती को झटका, पत्नी ने समझौते से किया इनकार | Somnath Bharti's wife refuses to compromise | Patrika News

सोमनाथ भारती को झटका, पत्नी ने समझौते से किया इनकार

Published: Oct 05, 2015 01:02:00 pm

सुप्रीम कोर्ट की एच.एल.दत्तू अध्यक्षता वाली पीठ के सामने व्यक्तिगत तौर पर कहा कि अब कोर्ट केस के बाद ही होगा फैसला

Somnath Bharti

Somnath Bharti

नई दिल्ली। सोमनाथ भारती को अब घरेलू हिंसा के केस का सामना करना होगा। सोमनाथ की पत्नी ने मामले को कोर्ट की मध्यस्थता से निपटाने से इनकार कर दिया है। सोमनाथ भारती की पत्नी लिपिका मित्रा ने सोमवार को व्यक्तिगत तौर पर सुप्रीम कोर्ट की एच.एल.दत्तू अध्यक्षित पीठ से कहा कि वह अब इस मामले को मध्यस्थता से निपटाना नहीं चाहती हैं। लिपिका की साफ “ना” के बाद सोमनाथ के द्वारा मामले को कोर्ट के हस्तक्षेप से निपटाने की मांग को कोर्ट ने खारिज कर दिया है। कोर्ट ने सोमनाथ से रोजाना जज के पास आकर हाजिरी देने की शर्त पर सोमनाथ को बेल दी है। रविवार को कोर्ट ने पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भआरती को न्यायिक हिरासत पर जेल भेज दिया था। पुलिस ने भारती की न्यायिक हिरासत 14 दिन तक बढ़ाने की मांग की थी।

आपको बता दें कि भारती की पत्नी ने प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए पुलिस को 10 जून को शिकायत दी थी और 10 सितम्बर 2015 को इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी विधायक भारती को तीन दिन की पुलिस रिमांड के बाद द्वारका दंडाधिकारी की अदालत के समक्ष पेश किया था।

ट्रेंडिंग वीडियो