scriptसेमिनार में आएंगे विषय विशेषज्ञ | Subject matter experts at the seminar will be | Patrika News
ग्वालियर

सेमिनार में आएंगे विषय विशेषज्ञ

कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की ओर सेे 8 अक्टूबर को जीएसटी, फूड
सेफ्टी एक्ट और मुद्रा लोन जैसी योजनाओं के बारे में जानकारी देने के लिए
सेमिनार का आयोजन किया जाएगा।

ग्वालियरSep 13, 2016 / 12:52 am

monu sahu

gwalior news hindi, mp news hindis

gwalior news hindi, mp news hindis

ग्वालियर .कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की ओर सेे 8 अक्टूबर को जीएसटी, फूड सेफ्टी एक्ट और मुद्रा लोन जैसी योजनाओं के बारे में जानकारी देने के लिए सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। सेमिनार में स्थानीय व्यापारियों को इनसे जुड़ी समस्याओं के निराकरण तथा शंकाओं के समाधान के लिए व्यापार व विधि जगत के विशेषज्ञों की टीम मौजूद रहेगी।
यह जानकारी कैट के राज्य सचिव भूपेन्द्र जैन और ग्वालियर के कॉर्डिनेटर दीपक पमनानी ने सोमवार को पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि शहर के व्यापारियों की समस्याओं के लिए निराकरण के लिए कैट सतत प्रयत्नशील रहकर कार्य करेगा। कैट 23 राज्यों में काम कर रहा है और प्रदेश के 51 जिलों में इसका विस्तार किया जाना है। कैट पदाधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में जो फूड सैंपलिंग की जा रही है वह असंवैधानिक है। पत्रकारवार्ता में कैट के रवि गुप्ता, विवेक जैन, साधना शांडिल्य, नरेन्द्र मांडिल, नीरज चौरसिया, तालिब खान आदि मौजूद थे।

Hindi News/ Gwalior / सेमिनार में आएंगे विषय विशेषज्ञ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो