scriptगाड़ी के शौक में बन गए वाहन चोर | The hobby became a vehicle in the car thief | Patrika News
ग्वालियर

गाड़ी के शौक में बन गए वाहन चोर

गाड़ी चलाने का शौक  इस कदर हावी हुआ कि मजदूरी और पढऩे वाला छात्र वाहन चोर बन गए।

ग्वालियरApr 17, 2016 / 01:21 am

Gaurav Sen

car theft

theft

ग्वालियर. गाड़ी चलाने का शौक इस कदर हावी हुआ कि मजदूरी और पढऩे वाला छात्र वाहन चोर बन गए। चोर का एक साथी कोतवाली इलाके से एक्टिवा चोरी करके भागते समय सिरोल पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पूछताछ करने पर साथी छात्र का नाम उगल दिया। पुलिस ने साथी को पकड़ा तो उसके घर से चोरी के दो वाहन और बरामद हुए। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया एक चोर मजूदूरी करता है। दूसरा दसवी कक्षा का छात्र है। दोनों के घर देवनगर में पास-पास में है। दोनों को नई-नई गाड़ी चलाने का शौक है। शौक पूरा करने के लिए वह गाड़ी चोरी करने लगे। पहले स्कूटी चोरी की। कुछ दिन चलाई, जब मन भर गया तो घर में रख दी। फिर बाइक चोरी की। शहरभर घूमकर उसे भी घर में रख दिया।
शुक्रवार-शनिवार की रात एक्टिवा चोरी करके भाग रहा था। गश्त पर निकले एसआई अमर सिंह ने मर्सी होम के पास देखा तो उसे रोक लिया। गाड़ी के कागजात मांगे तो नहीं थे। पूछताछ की तो चोरी का राज खुला। पुलिस को उम्मीद है इनसे कई और चोरी के वाहन मिल सकते है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो