scriptरास्ते के दोनों ओर ट्रांसफार्मर से परेशानी | Trouble on either side of the path from the transformer | Patrika News
जयपुर

रास्ते के दोनों ओर ट्रांसफार्मर से परेशानी

क्षेत्र के चक 10 सीडीआर ए रोही कुलचंद्र में रास्ते के दोनों तरफ
विद्युत ट्रांसफार्मर होने से किसानों की ट्रैक्टर-ट्रालियां नहीं निकल
पाती है।

जयपुरNov 27, 2015 / 05:56 pm

jainarayan purohit

क्षेत्र के चक 10 सीडीआर ए रोही कुलचंद्र में रास्ते के दोनों तरफ विद्युत ट्रांसफार्मर होने से किसानों की ट्रैक्टर-ट्रालियां नहीं निकल पाती है। ग्रामीणों का कहना है कि रास्ते के एक तरफ थ्री फेस तथा दूसरी तरफ सिंगल फेस ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं। इन दोनों ट्रांसफार्मर के आमने-सामने होने की वजह से ट्रालियां निकल नहीं पाती। कई बार ट्रालियां पलट जाती है। ग्रामीणों का कहना है कि इनमें से एक ट्रांसफार्मर को हटाने की मांग को लेकर एक माह पूर्व अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन भी दिया था, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। किसान विजय सिंह टाक,मदन लाल, लादूराम,अमर वर्मा, बंशी लाल आदि ने एक ट्रांफार्मर को हटाकर रास्ते को खुला कराने की मांग की है ताकि किसानों को राहत मिल सके। किसानों की गुरुवार को लकडिय़ों से भरी ट्राली भी ट्रांसफार्मर की वजह से पलट गई।

Home / Jaipur / रास्ते के दोनों ओर ट्रांसफार्मर से परेशानी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो