scriptगोवध को लेकर सुलगा मुलायम का मैनपुरी, क्षेत्राधिकारी निलंबित  | UP- Tension in mainpuri after cow slaughtering | Patrika News

गोवध को लेकर सुलगा मुलायम का मैनपुरी, क्षेत्राधिकारी निलंबित 

Published: Oct 10, 2015 01:26:00 am

गोकशी की अफवाह से उग्र भीड़ ने करहल में पथराव और आगजनी करनी शुरू कर दी। भीड़ ने पुलिस की गाडियों और कुछ दुकानों में भी आग लगा दी।

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख मुलायम सिंह यादव के पौत्र तेज प्रताप सिंह यादव के संसदीय क्षेत्र में शुक्रवार की शाम दादरी जैसी घटना दोहराई गई। यहां भी “गाय काटे जाने” की बात कहकर एक संप्रदाय विशेष के दो युवकों की जमकर पिटाई की गई। दोनों युवक अस्पताल में भर्ती हैं। इलाके में हुई घटना को लेकर पुलिस उपाधीक्षक को निलंबित कर दिया गया है।

गाय काटने की अफवाह पर युवकों को पीटा
दादरी हत्याकांड की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि मैनपुरी जिले के करहल- नगरिया इलाके के कुरैशियान मोहल्ले में भीड़ हिंसा पर उतारू हो गई। हमलावरों का आरोप है कि यहां दो युवक देवी रोड के हैंडपंप के पास एक गाय को काट रहे थे। यह जानकारी मिलते ही एक समुदाय के लोग भड़क गए। उन्होंने दोनों युवकों को जमकर पीट दिया। देखते ही देखते भीड़ बढ़ने लगी और फिर बवाल शुरू हो गया।

पुलिस उपाधीक्षक निलम्बित
उत्तर प्रदेश सरकार ने मैनपुरी जिले के करहल कस्बे में मृत गाय की खाल उतारने को लेकर हुए उपद्रव की घटना को गंभीरता से लेते शुक्रवार को देर रात करहल क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक सुनील कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार करहल कस्बे में कुछ लोगों को मृत गाय की खाल उतारने का कुछ लोगों ने विरोध किया। इसके बाद साम्प्रदायिक उन्माद फैलाने की नीयत से गौकशी की अफवाह उड़ाई गई। जिससे कस्बे में दुकानों के बाहर ठेलो एवं लकड़ी के समान आदि में कुछ उपद्रवियों ने आग लगा दी एवं गलियों के बाहर जमकर हंगामा किया। सूचना पर स्थानीय पुलिस बल एवं वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुॅचे और स्थिति को नियत्रिंत किया।

20 लोगों को किया गया गिरफ्तार
इस सम्बन्ध में थाना करहल पर अभियोग पंजीकृत कर उपद्रव कर रहे 18 व्यक्तियों समेत 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया। गाय के अवशेषों का पोस्टमार्टम कराया गया। रिपोर्ट में गाय की मृत्यु का कारण बीमारी से होना पाया गया। घटना में लापरवाही एवं कर्तव्यहीनता के कारण क्षेत्राधिकारी करहल सुनील कुमार को तत्कालिक प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया।

पुलिस की गाड़ी को लगाई आग
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जब दोनों युवकों को भीड़ से छुड़ाकर अस्पताल भिजवाया, तो भीड़ नाराज हो गई। उग्र भीड़ ने पुलिस की एक जीप में तोड़फोड़ की और उसे आग के हवाले कर दिया। वहीं एक और गाड़ी में भी आग लगा दी गई। इसके अलावा इलाके की कई दुकानें भी जला दीं। भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इससे लोग और भड़क गए। उन्होंने पथराव शुरू कर दिया। पथराव के जवाब में जवाब में पुलिस ने फायरिंग की। इलाके में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

घटना की जांच के आदेश दिए
करहल के एसडीएम विजय प्रताप ने कहा कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जांच के बाद ही पता चलेगा कि इलाके में गाय काटी गई थी या पहले से मरे हुए जानवर की खाल निकाली जा रही थी। जिलाधिकारी चंद्रपाल सिंह ने कहा कि अब तक 20 लोग हिरासत में लिए जा चुके हैं। बाकी लोगों की तलाश जारी है।

मैनपुरी में बवाल ऎसे समय में किया गया है, जब प्रदेश के ही दादरी में 29 सितंबर की रात गोमांस रखने या खाने की अफवाह के बाद एक शख्स मोहम्मद अखलाक की उग्र भीड़ ने हत्या कर दी थी। इस घटना की राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी निंदा की और देश में बढ़ती असहिष्णुता व सांप्रदायिक हिंसा पर चिंता प्रकट की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो