scriptप. बंगाल में आखिरी चरण में 85 प्रतिशत मतदान | West Bengal assembly elections: Last phase sees 85 percent polling | Patrika News
राजनीति

प. बंगाल में आखिरी चरण में 85 प्रतिशत मतदान

कोलकाता में राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कुछ छिटपुट घटनाओं
को छोड़कर मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया, इस चरण में 170 उम्मीदवार
चुनाव मैदान में है

May 05, 2016 / 10:50 pm

Rakesh Mishra

West Bengal assembly elections

West Bengal assembly elections

कोलकाता/नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के छठे और आखिरी चरण में 25 सीटों के लिए गुरुवार को लगभग 85 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव आयोग के उपायुक्त संदीप सक्सेना ने नई दिल्ली में संवाददाताओं को बताया कि शाम पांच बजे तक 84.24 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। उन्होंने बताया कि बंगलादेश सीमा बस्ती आदान-प्रदान करार के तहत नए नागरिक बने 9400 लोगों ने भी मतदान में हिस्सा लिया।




कोलकाता में राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। इस चरण में 170 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। इस चरण मेकलीगंज (सुरक्षित), मथाभंगा (सुरक्षित), कूच बिहार उत्तर (सुरक्षित), कूच बिहार दक्षिण, सितलकुची (सुरक्षित), सिताई (सुरक्षित), दिनहाटा, नाटाबारी, तूफानगंज, तामलुक, पंसकुरा पूर्व, पंसकुरा पश्चिम, मोयना, नंदकुमार, महिषादल, हल्दिया (सुरक्षित), नंदीग्राम, चांदीपुर, पातसपुर, कांठी उत्तर, भगबानपुर, खेजुरी (सुरक्षित), कांठी दक्षिण, रामनगर और इगरा सीटों के लिए चुनाव हुआ।

पश्चिम बंगाल में पहले चरण के प्रथम भाग में 84.22 प्रतिशत और दूसरे भाग में 83.73प्रतिशत , दूसरे चरण में 83.05 प्रतिशत, तीसरे चरण में 82.28 प्रतिशत, चौथे चरण में 81.25 प्रतिशत और पांचवे चरण में 78.98 प्रतिशत मतदान हुआ था। सभी सीटों की मतगणना 19 मई को होगी।

Home / Political / प. बंगाल में आखिरी चरण में 85 प्रतिशत मतदान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो