scriptहैदराबादी मालरोट बनाने की विधि | Hyderabadi Maalrot Recipe | Patrika News

हैदराबादी मालरोट बनाने की विधि

Published: Jul 17, 2015 01:48:00 pm

घी, दूध, मैदा, नमक, केसर, पानी सभी को
मिलाकर रोटी का आटा गूंथ लें और दस मिनट के लिए छोड़ दें

maalrot

maalrot

सामग्री
घी-एक कप, गाढ़ा दूध-एक कप, आटा या मैदा-1/2 किलोग्राम, केसर पत्तियां दूध में भीगी हुईं- 6 से 7, पानी- जरूरत के हिसाब से, नमक-स्वादानुसार।



रोट बनाना
घी, दूध, मैदा, नमक, केसर, पानी सभी को मिलाकर रोटी का आटा गूंथ लें और दस मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद रोटी बेलें।



रोटी पर तैयार मसाला डालें और रोल कर लें और इस रोल को जलेबी की तरह मोड़ लें। हल्के हाथ से मोटा बेलकर धीमी आंच पर सेक लें।



मालरोट का मसाला
लालमिर्च-1/2 छोटा चम्मच, कालीमिर्च-1/2 छोटा चम्मच, चाट मसाला-एक छोटा चम्मच, भुना जीरा-1/2 छोटा चम्मच, पुदीना (सूखा पीसा)- 1/2 छोटा चम्मच, गरम मसाला-1/4 छोटा चम्मच, धनिया पाउडर-एक छोटा चम्मच, आमचूर-1/2 छोटा चम्मच, नमक-1/2 छोटा चम्मच। सभी चीजों को मिलाकर मसाला बना लें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो