scriptराजस्थानी दही पापड़ की सब्जी बनाने की विधि | Rajasthani Dahi Papad Recepie in hindi | Patrika News

राजस्थानी दही पापड़ की सब्जी बनाने की विधि

Published: Mar 09, 2015 04:55:00 pm

वैसे तो राजस्थान का खाना सबसे लजीज माना जाता है लेकिन दही पापड़ सबसे पसंदिदा सब्जी है

सामग्री: स्किम्ड दूध की दही-1 1/2 कप, बिकानेरी मूंग पापड़-2, बेसन- 3/4 बड़ा चम्मच, नमक स्वादानुसार, हल्दी का पाउडर-1/2 छोटा चम्मच, लाल मिर्च पाउडर-3/4 छोटा चम्मच, तेल1 1/2 बड़े चम्मच, जीरा-1 छोटा चम्मच, हींग-1/2 छोटा चम्मच, सूखी लाल ç मर्च -टुकडे किए हुए-2, धनिया पाउडर-1 1/2 छोटे चम्मच, अदरक कटा हुआ-1 छोटा चम्मच, बूंदी-1/4 कप, गरम मसाला पाउडर-1/2 छोटा चम्मच, ताजा हरा धनिया कटा हुआ-1 बड़ा चम्मच।

यूं बनाएं: दही में बेसन, नमक, हल्दी व लाल मिर्च पाउडर डालें और मिलाएं। दो कप पानी डालकर मिला लें और इस घोल को छान लें। अलग रखें। नॉन स्टिक कढ़ाई में तेल गरम करें। जीरा, हींग व सूखी लाल मिर्च के टुकड़े डालें और भूनें। धनिया पाउडर डालकर एक मिनट भून लें। अदरक मिला दें और एक मिनट भून लें। दही का घोल डालक र मिलालें और नमक चख लें। कलछी चलाते रहें और एक उबाल आने पर आंच धीमी करें। दो मिनट पकाएं। बहुत गाढ़ा लगे तो पानी डालें। नॉनस्टिक तवे पर पापड़ सेक लें। दो इंच के टुकड़े बना लें। उबलती दही में पापड़ और बूंदी मिला दें। दो-तीन मिनट उबलने दें। गरम मसाला पाउडर डालें और मिलाएं। आंच से हटा दें और हरे धनिये से सजाकर गरमागरम परोसें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो