scriptजयललिता के निधन से तमिलनाडु की राजनीति में आए सूनेपन की भरपाई कैसे होगी? राय दें… | After jayalalithaa death tamil nadu politics is set to turn fluid unpredictable | Patrika News

जयललिता के निधन से तमिलनाडु की राजनीति में आए सूनेपन की भरपाई कैसे होगी? राय दें…

locationइंदौरPublished: Dec 06, 2016 09:31:00 pm

Submitted by:

Narendra Hazare

तमिलनाडु की लोकप्रिय सीएम जयललिता के निधन के बाद राज्य की सियासत के भविष्य पर बहस छिड़ गई है।

jaylalithaa

jaylalithaa


तमिलनाडु की लोकप्रिय सीएम जयललिता के निधन के बाद राज्य की सियासत के भविष्य पर बहस छिड़ गई है। साल 1991 में करुणानिधि को हराने के बाद जयललिता पहली बार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री बनी थीं। तब से अब तक वे चाहे सत्ता में रहीं हो या विपक्ष में, लेकिन तमिलनाडु के राजनीतिक परिदृश्य पर लगातार छाई रहीं। उनके बिना वहां की सियासत की कल्पना भी नहीं की जा सकती थी। 

जयललिता के निधन के बाद अब अहम सवाल ये है कि राज्य की सियासत क्या करवट लेगी। ओ. पनीरसेल्वम नए सीएम बन गए हैं। लेकिन वह पार्टी और राज्य संभालने में सफल होंगे या नहीं, ये तो वक्त ही बताएगा। ऐसे में कोई सेकंड लाइन ही नजर नहीं आ रही है। अब इस स्थिति में यह सवाल सभी के जेहन में है कि जयललिता के बाद उनके जैसा कद्दावर कौन बन पाएगा? कोई इतना लोकप्रिय स्तर हासिल कर सकेगा? राय दें…

अपने विचार नीचे कमेंट बॉक्स में पोस्ट करें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो