scriptमध्यप्रदेश शिक्षा मंडल ने दसवीं-बाहरवीं की Exam Date की घोषित  | breaking news mp board 10 and 12 exam date 2017 announced | Patrika News

मध्यप्रदेश शिक्षा मंडल ने दसवीं-बाहरवीं की Exam Date की घोषित 

locationइंदौरPublished: Dec 10, 2016 04:57:00 pm

Submitted by:

Shruti Agrawal

माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश ने 12 वीं कक्षा का परीक्षा का टाइम टेबल घोषित कर दिया है। इस साल परिक्षाओं को मार्च के पहले ही दिन शुरू करवाया जा रहा है। 

exam time for class 10

exam time for class 10



इंदौर। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश ने 12 वीं कक्षा का परीक्षा का टाइम टेबल घोषित कर दिया है। इस साल परिक्षाओं को मार्च के पहले ही दिन शुरू करवाया जा रहा है। 

जिससे परक्षाएं नियत समय पर खत्म हो जाएं । इससे रिजल्ट भी वक्त पर आएगा और स्टूडेंट्स को मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी करने और एग्जाम देने का पर्याप्त समय मिलेगा।


एक नजर में 10 वीं का टाइम टेबल 


गुरूवार 2-3-17 तृतीय भाषा (संस्कृत उर्दू, मराठी, गुजराती, तेलगू, तमिल, पंजाबी, मलायल)

शनिवार 4-3-17 केवल मूक बघिर छात्रों के लिए पेंटिंग
केवल दृष्टिहीन छात्रों के लिए संगीत

सोमवार 6-3-2017 मैथ्स

शुक्रवार 10-3-2017 विज्ञान

बुधवार 15-3-17 समाजिक विज्ञान

सोमवार 20-3-17 द्वितीय और तृतीय भाषा ( जनरल इंग्लिश)

बुधवार 22-3-17 विशिष्ट भाषा (हिंदी-अंग्रेजी-संस्कृत-उर्दू)

शुक्रवार 24-3-17 एनसएक्यूएफ ( नेशनल स्किल्ड क्वॉलिफेकश फ्रेम वर्क) 

सोमवार 27-3-1017 द्वतीय व तृतीय भाषा (हिंदी)


mp board class 12 time table


एक नजर में 12 वीं का टाइम टेबल

बुधवार 1-3-17 विशिष्ट भाषा-हिंदी
शुक्रवार 3-3-17 विशिष्ट भाषा- अंग्रेजी
शनिवार 4-3-17 विशिष्ट भाषा – संस्कृत
मंगलवार 7-3-17 द्वितीय भाषा सामान्य- हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, मराठी, उर्द, पंजाबी, सिंधी, बंगाली, गुजराती, तेलगू, तमिल, मलायलम, फ्रेंच, कन्नड, उड़िया
बुधवार 8-3-17 भारतीय संगीत
गुरूवार 9-3-17 अर्थशास्त्र
शनिवार 11-3-17 इतिहास, फिजिक्स, व्यवसाय अध्ययन, एलीमेंट ऑफ साइंस, मेथेमेटिकल यूजफुल फॉर एग्रीकल्चर, ड्राइंग एंड पेटिंग, गृह प्रबंध पोषण एवं वस्त्र विज्ञान

गुरूवार 16-3-17 बॉयलोजी
शनिवार 18-3-17 हॉयर मैथ्स
सोमवार 20-3-17 राजनीति शास्त्र, एनिमल ह. मिल्कट्रेड-पॉल्टीफॉर्मिंग एंड फिशरी, विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास, व्यवसायिक अर्थशास्त्र , द्वतीय प्रश्न पत्र- वोकेशनकोर्स
मंगलवार 21-3-17 बॉयोटेक्नॉलाजी
गुरुवार 23-3-17 भूगोल, कैमिस्ट्री, क्रॉप प्रोडक्शन एंड हार्टी कल्चर स्टिल लाइफ एंड डिजाइन, शरीर रचना क्रिया-विज्ञान एवं स्वास्थ्य , तृतीय प्रश्न पत्र वोकेशनल कोर्स
शनिवार 25-3-17 बुक कीपिंग एंड अकाउंटेंसी, 
सोमवार 27-3-17 ड्राइंग एंड डिजाइनिंग
मंगलवार 28-3-17 इंफारमेटिक प्रेक्टिस
गुरूवार 30-3-17 समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, कृषि (मानविकी), होमसाइंस-कलासमूह, एनवार्यमेंटल एजुकेशन एंड रूरल डेवलेपमेंट, आंत्रप्रेन्योर शिप फाउंडेशन कोर्स
शुक्रवार 31-3-17 विशिष्ट भाषा उर्दू 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो