scriptमोदी के हमलों से तमतमाये नीतीश ने किया पलटवार | Nitish Kumar criticises PM Modi in his FB Post | Patrika News
राज्य

मोदी के हमलों से तमतमाये नीतीश ने किया पलटवार

नीतीश कुमार ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री का नेतृत्व खोखला और उनके विचार संकीर्ण हो सकते हैं,यह देखकर वह अचंभित और दुखी हैं।

इंदौरOct 27, 2015 / 11:32 pm

नीतीश कुमार ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री का नेतृत्व खोखला और उनके विचार संकीर्ण हो सकते हैं,यह देखकर वह अचंभित और दुखी हैं।


नीतीश ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर एक पोस्ट में लिखा कि देश के प्रधानमंत्री का नेतृत्व इतना खोखला और विचार इतने संकीर्ण भी हो सकते हैं, यह देखकर मैं अचंभित हूँ और दुखी भी।


इस महान देश ने सदैव ऐसे नेता प्रस्तुत किए हैं जिनकी उदारता का उदाहरण हम अपने बच्चों को देते हैं और उन्हें गर्व से अनेकता में एकता का पाठ सिखाते हैं।

nitish kumar

उन्होंने लिखा, ‘इस देश में आज तक ऐसे कोई भी प्रधानमंत्री नहीं हुए जिन्होंने अपनी जाति या धर्म को अपना परिचय बना दिया हो। इसलिए जब मैं देखता हूं कि देश के वर्तमान प्रधानमंत्री सार्वजानिक तौर पर अपने धर्म और जाति को आधार बनाकर वोट मांग रहे हैं, दिल दहल जाता है। लगता है जैसे किसी बेहद पवित्र और गौरवशाली परम्परा के साथ छेड़छाड़ की जा रही है। मैं इस बात का पुरजोर विरोध करता हूं।’

nitish kumar

मुख्यमंत्री ने पोस्ट किया, ‘यह कैसा नेतृत्व है? देश का प्रधानमंत्री कभी हिन्दू होने का दंभ भरता है, कभी पिछड़ा या अतिपिछड़ा होने का दावा करता है, तो कभी खुद को गुजराती व्यापारी बता आत्मविभोर हो जाता है। करोड़ो रुपये का सूट पहनता है, पूंजीपतियों से सांठगांठ रखता है, पर जब वोट मांगना हो तो गरीब चाय वाला होने का प्रचार करता है। लोगों की आंखों में धूल झोंकता है और दूसरी पार्टी अथवा धारा के नेताओं पर बेस्वाद तंज कसता है। आखिर यह कैसा नेतृत्व है, जो व्यक्ति लगातार अपनी जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र और भाषा के आधार पर नेता होने का दावा करे, वह देश कैसे चलाएगा।’
pm modi1

नीतीश कुमार ने इसी क्रम में आगे लिखा, ‘जब अटल जी बिहार आए थे, तो उन्होंने एक सभा में कहा था- आप बिहारी हैं तो मैं अटल बिहारी हूं। इस तरह के अनेक उदहारण हैं, जहाँ महान नेताओं ने अपने उदार व्यक्तित्व से विविधता से भरे इस देश के हर व्यक्ति, वर्ग, जाति, समुदाय, सम्प्रदाय, क्षेत्र और भाषा को छुआ है, उसे समाहित किया है।’

 Nitish kumar
नीतीश ने लिखा, ‘मैं प्रधानमंत्री से अपील करता हूं कि अपनी सकुंचित सोच से इस देश की महान परम्परा को धूमिल न करें। लोकतंत्र में हार-जीत सामान्य बात है। अत: आप बिहार में हार रहे हैं,तो क्या हुआ,अपने दुर्भावों से देशवासियों का भरोसा मत गंवाइये।’

Home / State / मोदी के हमलों से तमतमाये नीतीश ने किया पलटवार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो