scriptट्रैक को जांचने के लिए इंदौर से टिही तक दौड़ाया इंजन | Indore : Engine run on track from indore to Tihi | Patrika News
इंदौर

ट्रैक को जांचने के लिए इंदौर से टिही तक दौड़ाया इंजन

 बुधवार सुबह इंदौर से टिही के बीच रेलवे इंजन को चलाकर ट्रैक का परीक्षण किया गया।

इंदौरAug 26, 2015 / 03:27 pm

इंदौर ऑनलाइन

train track

train track

इंदौर. इंदौर-दाहोद की महत्वपूर्ण रेल परियोजना में इंदौर से टिही तक ट्रैक बिछाने का काम पूरा हो गया है। बुधवार सुबह इंदौर से टिही के बीच रेलवे इंजन को चलाकर ट्रैक का परीक्षण किया गया। हालांकि अभी इस ट्रैक पर सिग्नल का काम पूरा नहीं हुआ है। इंजन में सवार होकर कुछ रेलवे अधिकारी भी टिही तक गए। रास्ते के स्टेशनों पर भी इंजन को रोककर ट्रैक की गुणवत्ता जांची। फरवरी तक यह ट्रैक शुरू हो सकता है।

Hindi News/ Indore / ट्रैक को जांचने के लिए इंदौर से टिही तक दौड़ाया इंजन

ट्रेंडिंग वीडियो