scriptग्लैमर वर्ल्ड में मेट्रो सिटी को टक्कर दे रही इंदौर की ब्यूटी | indore's beauty in glamour's world | Patrika News
इंदौर

ग्लैमर वर्ल्ड में मेट्रो सिटी को टक्कर दे रही इंदौर की ब्यूटी

देशभर में होने वाली टॉप लेवल की ब्यूटी पेजेंट कॉम्पीटिशन में न सिर्फ इंदौर के मॉडल्स की भागीदारी बढ़ रही है बल्कि उन्हें सफलता भी मिल रही है।

इंदौरAug 20, 2016 / 01:55 pm

Kamal Singh

beauty's Indore in glamour's world

beauty’s Indore in glamour’s world


सौरभ पांडे @ इंदौर. मिनी मुंबई के नाम से मशहूर इंदौर अब फैशन और ग्लैमर वर्ल्ड में मेट्रो सिटी को टक्कर दे रहा है। देशभर में होने वाली टॉप लेवल की ब्यूटी पेजेंट कॉम्पीटिशन में न सिर्फ इंदौर के मॉडल्स की भागीदारी बढ़ रही है बल्कि उन्हें सफलता भी मिल रही है।

हाल ही में इंदौर की जेबा बेग जहां मिस इंडिया के टॉप 16 में जगह बनाने में कामयाब रही, वही मुस्कान डेरिया मिस दिवा के फाइनल में पहुंची है। इसके अलावा निकिता पंवार मुंबई में हुए टॉप मॉडल हंट कॉम्पीटिशन ग्लैडरेग्ज में रनरअप रही।

इतिहास में दर्ज है इनकी शौर्य गाथा, जानिए क्यों आजादी के बाद से अलग गांव बसाकर रह रहे


बारीकियां समझने में मिलती है मदद
जेबा बेग का कहना है, ‘फैशन और ग्लैमर फील्ड में इंदौर तेजी से उभर रहा है। यहां पोर्टफोलियो शूट और एड शूट के लिए अच्छा प्लेटफाम है जो इंडस्ट्री में एंट्री करने और वहां की बारीकियों को समझने में मददगार साबित होता है।




बढ़ता है कॉन्फिडेंस
कोमल पागारानी का कहना है, ‘ग्लैमर वल्र्ड में बढ़ रही इंदौर की चमक का मुख्य कारण है कि यहां अब पहले की तुलना में फैशन शो काफी हो रहे हैं। इससे मॉडल्स को अच्छा एक्सपोजर मिल रहा है। इसके साथ ही यहां टॉप लेवल पोर्टफोलियो शूट, ग्रूमिंग और फैशन डिजाइनर अवेलेबल हैं। इनसे टच में रहने के कारण मॉडल का कॉन्फिडेंस बढ़ता है।Ó

बेसिक्स सीखने का अच्छा प्लेटफार्म
निकिता पंवार का कहना है, ‘इंदौर में काफी पोटेंशियल है। मॉडलिंग के बेसिक्स सीखने के लिए इंदौर में अच्छे प्लेटफॉर्म अवेलेबल हैं। जब इंदौर के मॉडल सीख कर कॉम्पीटिशन में पहुंचते हैं तो मेट्रो सिटी के टैलेंट को कड़ी टक्कर देते हैं।Ó

मिल रहा है एक्सपोजर
मुस्कान डेरिया का कहना है, ‘इंदौर में अच्छा एक्सपोजर है। हर कॉलेज में फैशन शो आर्गनाइज किया जा रहा है जो स्टूडेंट्स को अपनी काबिलियत समझाने का मौका देता है। इसके अलावा इंदौर में बड़े लेवल के फैशन शो भी होने लगे हैं।Ó

इंडस्ट्री का बढ़ा रुझान
इंडस्ट्री एक्सपर्ट सरबजीत अरोरा का कहना है, ‘यंगस्टर्स में अवेयरनेस आ रही है। इंडस्ट्री का भी इंदौर की ओर रुझान बढ़ा है। यही कारण है कि इंदौर में टॉप कॉम्पीटिशन के ऑडिशन हो रहे हैं। छोटे पर्दे पर भी इंदौर के कलाकार अच्छा रोल कर रहे हैं।’

hot photo of model in indore

प्राइड्स ऑफ इंदौर
2012 में हिमांगनी सिंह यदु मिस एशिया पैसिफिक वल्र्ड
2013 में मानसी मोघे ने मिस यूनिवर्स में किया भारत का प्रतिनिधित्व
2013 में अमिता मोटवानी ने जीता मिसेज इंडिया इंटरनेशनल
2014 में कोमल पागारानी ने जीता मिसेज एशिया इंटरनेशनल
2015 में स्नेहा सिंह बनी भदौरिया मिसेज इंडिया वल्र्ड वाइड

Home / Indore / ग्लैमर वर्ल्ड में मेट्रो सिटी को टक्कर दे रही इंदौर की ब्यूटी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो